कॉम्पैक्ट आधुनिक किचेन के लिए सैमसंग ने पेश किया 3-डोर कंवर्टिबल फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर

Updated on 14-Jul-2021
HIGHLIGHTS

भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और नंबर-1 रेफ्रिजरेटर ब्रांड सैमसंग ने आज 3-डोर कंवर्टिबल फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की एक नई रेंज लॉन्च की

कंवर्टिबल फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की 2021 रेंज के साथ आप सिर्फ एक टच से अतिरिक्त स्टोरेज के लिए फ्रीजर को फ्रिज में बदल सकते हैं

इसमें ट्विन कूलिंग™ प्लस टेक्नोलॉजी है जो फ्रिज और फ्रीजर की अलग-अलग कूलिंग करती है; कॉम्पैक्ट किचेन के लिए 580 लीटर क्षमता पेश की

भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और नंबर-1 रेफ्रिजरेटर ब्रांड सैमसंग ने आज 3-डोर कंवर्टिबल फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की एक नई रेंज लॉन्च की जिसे बेहद कुशलता से एक कॉम्पैक्ट आधुनिक किचेन के लिए तैयार किया गया है। इसके साथ ही, सैमसंग ने भारत में उपभोक्ताओं के बीच बड़ी क्षमता के रेफ्रिजरेटर की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए साइड-बाई-साइड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। 

फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर में कंवर्टिबल का विकल्प उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत के मुताबिक एक आसान टच से फ्रीजर को फ्रिज में बदल कर भंडारण क्षमता बढ़ाने की स्वतंत्रता देता है। इस रेफ्रिजरेटर के खूबसूरत, ठोस और फ्लैट बाहरी डिजाइन में एक छोटा सा वाटर डिस्पेंसर भी है जो बिना दरवाजा खोले ठंडा पानी देता है और इस तरह रेफ्रिजरेटर की ठंडक को अंदर सुरक्षित रखता है। 

यह स्टाइलिश फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर स्टेनलेस स्टील और ब्लैक मैट फिनिश में दो क्षमताओं – वाटर डिस्पेंसर के साथ 579 लीटर और बिना डिस्पेंसर के साथ नया 580 लीटर में आता है। ये सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप सहित सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 14 जुलाई 2021 से उपलब्ध होंगे।

फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर ट्विन कूलिंगTM प्लस तकनीक के साथ आते हैं जो फ्रिज और फ्रीजर के हिस्सों को अलग-अलग ठंडा करते हैं, जिससे एक तो कई तरह की गंध आपस में मिलकर दुर्गंध नहीं फैला पाती और दूसरी ओर खाने-पीने की चीजों की मौलिक खुशबू बरकरार रहती है। जब आपको बर्फ या बहुत ठंडा पानी चाहिए हो, तो आसानी से सक्रिय किया जा सकने वाला पावर कूल एंड फ्रीज फीचर आपके इंतजार का समय कम करता है। 

फलों और सब्जियों को रखने में ज्यादा सुविधा देने के लिए 21.7 लीटर क्षमता के दो लार्ज क्रिस्पर हैं और दरवाजों में मौजूद बड़ी जगह में आराम से 2 बोतल रखे जा सकते हैं। दो शेल्फ और मूवेबल आइस-मेकर के साथ सुविधाजनक फ्रीजर स्टोरेज इस्तेमाल में आसानी और ज्यादा जगह देता है। ये नए रेफ्रिजरेटर कम्प्रेशर पर 10-साल की वारंटी और 50% तक बिजली बजाने वाली डिजिटल इंवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। 

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, “भारतीय उपभोक्ता ऐसे रेफ्रिजरेटर चाहते हैं जो उनके आधुनिक किचेन में घुल मिल जाए और बिजली की बचत करते हुए भी उन्हें सामान रखने के लिए ज्यादा जगह मुहैया कराए। नये फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर कंवर्टिबल विकल्प के साथ उपभोक्ताओं को उनकी सुविधा के मुताबिक रेफ्रिजरेटर की भंडारण क्षमता को मैनेज करने की सहूलियत देते हैं। जैसे-जैसे उपभोक्ताओं की प्राथमिकताएं मौजूदा माहौल के मुताबिक बदल रही हैं, हम सैमसंग में ऐसे इनोवेशन लाने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, जो हमारे उपभोक्ताओं की जिंदगी को बेहतर बनाने में मदद कर सके। हम आश्वस्त हैं कि यह फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर साइड-बाई-साइड श्रेणी में बाजार में हमारी अगुवा स्थिति को और मजबूत करेगा।”

पुल्लन ने कहा, “ ज्यादा क्षमता के प्रति उपभोक्ताओं की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए यह पूरी रेंज सैमसंग.कॉम, हमारे साझेदारों के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी।” 

प्राइस, ऑफर और उपलब्धता

580 लीटर क्षमता वाला फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर 89,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि 579 लीटर के फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की शुरुआती कीमत 95,990 रुपये होगी। 

फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर सैमसंग.कॉम और भारत में सभी रिटेल पार्टनरों – वास्तविक स्टोर और ऑनलाइन दोनों पर 14 जुलाई 2021 से उपलब्ध होंगे। 

फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर को खरीदने वाले उपभोक्ताओं को प्रमुख बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% तक कैशबैक मिलेगा और वे बिना ब्याज के आसान मासिक किस्तों की सुविधा भी ले सकते हैं, जिसमें किस्त की रकम 2,499 रुपये जितनी कम होगी। 

ये नए रेफ्रिजरेटर कम्प्रेसर पर 10-साल की वारंटी और 50% तक बिजली बजाने वाली डिजिटल इंवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। 

स्लिम फिट कंवर्टिबल 3-डोर फ्रेंच डोर मॉडल रेफ्रिजरेटर की विशेषताएं

अपने फ्रीजर को फ्रिज में बदलिए

सिर्फ एक आसान टच से आप अपने फ्रीजर को फ्रिज में बदल सकते हैं जिससे आपको ज्यादा भंडारण क्षमता मिलती है। इसके साथ ही आप खाने की बरबादी और जगह की चिंता से मुक्त हो सकते हैं। 

ट्विन कूलिंग™ प्लस:

सैमसंग की ट्विन कूलिंगTM प्लस तकनीक तापमान में उतार-चढ़ाव को कम रखने के लिए फ्रिज और फ्रीजर के लिए अलग-अलग इवैपोरेटर के साथ काम करती है। यह आविष्कार एक नये स्तर की सहूलियत देता है जो फ्रिज और फ्रीजर में नमी को अलग करने के लिए आवश्यक आर्द्रता और तापमान को नियंत्रित करना संभव बनाता है। आर्द्रता का 70% स्तर भोजन को ज्यादा समय तक सुरक्षित रखता है। ट्विन कूलिंगTM प्लस टेक्नोलॉजी दोनों कम्पार्टमेंट के बीच हवा के आवागमन को रोकती है जिससे अलग-अलग तरह की गंध आपस में नहीं मिल पाती। 

पावर कूलिंग और फ्रीजिंग:

पावर कूलिंग का विकल्प फ्रिज और फ्रीजर, दोनों के भीतर है। जब आपको ठंडे पेय की या बर्फ बनाने की जरूरत होती है, तो पावर कूल और फ्रीज टेक्नोलॉजी आपके इंतजार की घड़ियां कम करती है। आपको सिर्फ उसके निर्दिष्ट बटन को 3 सेकेंड तक दबाना है और आपको तुरंत बर्फ और ठंडे पेय मिल जाते हैं।

मिनिमल वाटर डिस्पेंसर:

वाटर डिस्पेंसर 4 लीटर क्षमता के एक इन-बिल्ट वाटर टैंक के साथ आता है। इससे सुविधा तो बढ़ती ही है और बिजली भी बचती है क्योंकि आपको बार-बार पानी लेने के लिए फ्रिज का दरवाजा खोलने की जरूरत नहीं होती, जिससे रेफ्रिजरेटर की कूलिंग बिना बरबाद नहीं होती।  

लार्ज क्रिस्पर और डोर बिन:

लार्ज क्रिस्पर और डोर बिन के साथ रेफ्रिजरेटर आपको ऐसी जगह देता है जिसे आप फलों और सब्जियों को अलग-अलग रखने और व्यवस्थित करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें हर बॉक्स की क्षमता 21.7 लीटर है। 

दाग-रोधी फिनिश:

अब आपको अपने रेफ्रिजरेटर को दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने के लिए हर दिन साफ करने की जरूरत नहीं है। यह रेफ्रिजरेटर फिंगरप्रिंट-रोधी फिनिश के साथ आता है जो दरवाजों को गंदगी के निशान से बचाता है और इसे साफ तथा धब्बा-मुक्त रखता है।

डिजिटल इंवर्टर तकनीक

सैमसंग डिजिटल इंवर्टर कम्प्रेशर ज्यादा समय तक चलता है और 50% तक बिजली बचाता है। पारंपरिक कम्प्रेशर से अलग, जो सीधे चलता है और बंद होता है, सैमसंग डिजिटल इंवर्टर कम्प्रेशर कूलिंग की मांग के आधार पर अपने-आप अपनी गति को सात स्तरों पर एडजस्ट करता रहता है, जिससे उसकी घिसावट और टूट-फूट की संभावना कम होती है। उच्च गुणवत्ता के उपकरणों के साथ इंवर्टर तकनीक को 21-साल की टिकाऊ अवधि के लिए अभिप्रमाणित किया गया है और यह 10-साल की वारंटी के साथ आता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :