Amazon Prime Day Sale: सैमसंग ने उतारे नए रेफ्रीजिरेटर और वाशिंग मशीन, मिल रहा है शानदार डिस्काउंट
भारत के सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता इलेक्ट्रिक ब्रांड सैमसंग ने 26 और 27 जुलाई, 2021 को एमेजान (Amazon) प्राइम डे सेल के दौरान अपनी लोकप्रिय कंज्यूमर ड्यूरेबल्स उत्पाद श्रेणियों में कई नए लॉन्च और आकर्षक ऑफर्स का ऐलान किया है
इस सेल के दौरान सैमसंग लक्स ब्लैक फिनिश में डबल डोर फ्रॉस्ट फ्री (235 लीटर) रेफ्रिजरेटर भी उतारेगा
रेफ्रिजरेटर खूबसूरत डिलाइट इंडिगो पैटर्न में उपलब्ध होगा
भारत के सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता इलेक्ट्रिक ब्रांड सैमसंग ने 26 और 27 जुलाई, 2021 को एमेजान (Amazon) प्राइम डे सेल के दौरान अपनी लोकप्रिय कंज्यूमर ड्यूरेबल्स उत्पाद श्रेणियों में कई नए लॉन्च और आकर्षक ऑफर्स का ऐलान किया है।
सफाई और स्वच्छता के ऊंचे पैमानों वाली वॉशिंग मशीनों की जरूरत पूरी करने के लिए सैमसंग हाइजीन स्टीम तकनीक वाली 8 किलोग्राम क्षमता की फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पेश कर रही है, जो बड़े परिवारों के लिए एकदम सटीक है। यह वॉशिंग मशीन अंदर तक बैठा मैल छुड़ाने और 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिया तथा एलर्जन दूर करने में सक्षम है। यह वॉशिंग मशीन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को मोटर पर 10 वर्ष की वॉरंटी, 21 प्रतिशत तक छूट, कैशबैक और केवल 1,750 रुपये से शुरू हो रही नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale 2021 का शानदार आगाज़, Samsung से लेकर Redmi के फोंस पर मिल रहे हैं बेस्ट ऑफर्स, देखें सारी डील्स…
इस सेल के दौरान सैमसंग लक्स ब्लैक फिनिश में डबल डोर फ्रॉस्ट फ्री (235 लीटर) रेफ्रिजरेटर भी उतारेगा, जिससे आपका किचन खूबसूरत दिखने लगेगा। इसमें डिजिटल डिस्प्ले है, जो आपको रेफ्रिजरेटर खोले बगैर ही तापमान नियंत्रित करने की सहूलियत देता है। नया सिंगल डोर डायरेक्ट कूल (198 लीटर) रेफ्रिजरेटर खूबसूरत डिलाइट इंडिगो पैटर्न में उपलब्ध होगा। दोनों मॉडलों में डिजिटल इन्वर्टर तकनीक है, जो बिजली बचाती है और रेफ्रिजरेटर ज्यादा ताकत से तथा बिना आवाज के काम करते हैं। इन रेफ्रिजरेटर्स को खरीदने वाले उपभोक्ताओं को कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वॉरंटी, 20 प्रतिशत तक छूट, कैशबैक और 1,492 रुपये से शुरू हो रही नो कॉस्ट ईएमआई भी मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale में OnePlus Nord 2 की सेल, बेस्ट डिस्काउंट और ऑफर्स कर रहे हैं आपका इंतज़ार
#AmazonPrimeDay is Live.
Shop Now! https://t.co/TWrRuZpOKF pic.twitter.com/8rWJqpnnRp— Amazon India (@amazonIN) July 25, 2021
आपके लिविंग स्पेस पर आपकी छाप छोड़ने के लिए सैमसंग भारत में हाल ही में लॉन्च हुए अपने 55 इंच के लाइफस्टाइल टीवी द फ्रेम 2021 के लिए टेराकोटा रंग का बेजल भी पेश कर रही है। द फ्रेम ऑन होता है तो टीवी का काम करता है और ऑफ होने पर कलाकृति बन जाता है। कस्टमाइजेबल यानी अपनी पसंद से बदलने वाले बेजल विकल्पों के साथ द फ्रेम आपके आलीशान लिविंग स्पेस को और भी अलग बनाता है। 2021 का द फ्रेम पिछले मॉडल से 46 प्रतिशत अधिक पतला है और आपको 1,400 कलाकृतियों की लगातार बढ़ती लाइब्रेरी से अपना व्यक्तिगत कला संग्रह तैयार करने की सुविधा देता है। इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale 2021: सेल के पहले दिन पाएं TV पर धमाकेदार डील्स
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निदेशक, ऑनलाइन बिजनेस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स श्री संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, “घर ही अब सभी गतिविधियों का केंद्र बन गया है और होम-ऑफिस, होम-रेस्तरां या होम-एंटरटेनमेंट की भूमिकाएं निभाने लगा है। हमने अपने उपभोक्ताओं के लिए कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की व्यापक श्रेणी पर विशेष छूट और कैशबैक के साथ आकर्षक ऑफर पेश करने के इरादे से एमेजॉन के साथ हाथ मिलाया है। हमें यकीन है कि इस पोर्टफोलियो के साथ हम अपने उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतें पूरी करने में कामयाब रहेंगे क्योंकि अब वे ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिता रहे हैं और अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने का तरीका तलाश रहे हैं।”
ऑफर्स डिटेल जो मिल रही हैं अमेज़न प्राइम डे पर
टेलीविजन
द फ्रेम 2021 के 55 इंच के मॉडल के लिए अब आप टेराकोटा रंग का तिरछी कटाई वाला (बैवल्ड) बेजल भी खरीद सकते हैं, (यहाँ से खरीदें) जो आपके लिविंग रूम को खूबसूरत और एथनिक रंगत देगा। यह बेजल 6,749 रुपये में उपलब्ध होगा और साथ में द फ्रेम टीवी भी खरीदने वाले ग्राहकों को बेजल पर 24 प्रतिशत की विशेष छूट मिलेगी। द फ्रेम की कीम 61,990 रुपये से शुरू होती है। इन पर 31 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी और 2,583 रुपये से शुरू हो रही नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी होगी। Amazon Prime Day Sale में यहाँ से खरीदें
सैमसंग एचडी स्मार्ट टीवी की कीमत 17,490 रुपये से शुरू होगी, जो 972 रुपये से आरंभ होने वाली नो कॉस्ट ईएमआई तथा 16 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध होंगे। सैमसंग के क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी की कीमत 37,990 रुपये से शुरू होगी और उन पर 28 प्रतिशत तक की छूट होगी। घर में ही मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव हासिल करने के लिए यह एकदम सही अपग्रेड होगा। Amazon Prime Day Sale में यहाँ से खरीदें
वॉशिंग मशीन
हाइजीन स्टीम तकनीक वाली नई फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की कीमत 31,499 रुपये से शुरू होगी और उस पर 21 प्रतिशत छूट, कैशबैक मिलेगा तथा केवल 1,750 रुपये से शुरू होने वाली नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। Amazon Prime Day Sale में यहाँ से खरीदें
फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन रेंज के साथ घर पर ही कपड़ों की धुलाई का अनुभव बेहतर करने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) वाली ईकोबबल वॉशिंग मशीन की कीमत 30,999 रुपये से आरंभ होगी, जिसके लिए नो कॉस्ट ईएमआई 1,722 रुपये से शुरू होगी और 20 प्रतिशत तक छूट भी मिलेगी।Amazon Prime Day Sale में यहाँ से खरीदें
6 किलो क्षमता वाली फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन का दाम 21,999 रुपये से आरंभ होगा, जिसकी नो कॉस्ट ईएमआई 1,833 रुपये से शुरू होगी और 18 प्रतिशत तक छूट भी मिलेगी। फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड डिजिटल इन्वर्टर मॉडल का दाम 15,999 रुपये से शुरू होगा, जिस पर 25 प्रतिशत छूट, कैशबैक और 1,334 रुपये से आरंभ हो रही ईएमआई का लाभ मिलेगा। Amazon Prime Day Sale में यहाँ से खरीदें
रेफ्रिजरेटर
किफायती विकल्प तलाश रहे उपभोक्ताओं के लिए ऑफर्स को और भी आकर्षक बनाते हुए सैमसंग दो नए रेफ्रिजरेटर – 17,900 रुपये में डिलाइट इंडिगो पैटर्न वाला सिंगल डोर डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर (198 लीटर) और 24,090 रुपये में Amazon Prime Day Sale में यहाँ से खरीदें लक्स ब्लैक फिनिश वाला डबल डोर फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर (253 लीटर) पेश कर रहा है। ये रेफ्रिजरेटर खरीद रहे उपभोक्ताओं को कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वॉरंटी, 20 प्रतिशत तक छूट, कैशबैक और केवल 1,492 रुपये से शुरू हो रही नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ मिलेगा। Amazon Prime Day Sale में यहाँ से खरीदें
सैमसंग साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर और कन्वर्टिबल फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर खरीदकर अपने किचन को अपग्रेड करने की सोच रहे उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि ये मॉडल 69,990 रुपये की खास शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं और 20 प्रतिशत छूट के साथ ही उनकी ईएमआई भी केवल 3,889 रुपये से शुरू हो रही है। Amazon Prime Day Sale में यहाँ से खरीदें
माइक्रोवेव
घर पर पकवान बनाने वालों के लिए सैमसंग की बेकर सीरीज के माइक्रोवेव हैं, जो उन युवा मिलेनियल्स के किचन के लिए एकदम सटीक हैं, जिन्होंने सेहतमंद खानपान की आदतें अपनाई हैं और जो माइक्रोवेव उद्योग में पहली बार नजर आने वाले स्टीमिंग, ग्रिलिंग तथा फ्राइंग जैसे फीचर एक ही जगह चाहते हैं। बेकर सीरीज के माइक्रोवेव की कीमत 9,990 से शुरू होगी, ईएमआई केवल 833 रुपये से आरंभ होगी और 20 प्रतिशत तक छूट भी मिलेगी। Amazon Prime Day Sale में यहाँ से खरीदें
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile