सैमसंग ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा DRAM चिप

सैमसंग ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा DRAM चिप
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने अपनी दूसरी जेनरेशन के 10-नैनोमीटर प्रक्रिया का इस्तेमाल कर दुनिया का सबसे छोटा चिप 8GB DDR4 रैम बनाया

सैमसंग ने अपनी दूसरी जेनरेशन के 10-नैनोमीटर प्रक्रिया का इस्तेमाल कर दुनिया का सबसे छोटा 8GB DDR4 रैम चिप बना दिया है. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सैमसंग का दावा है कि ये चिप 15 प्रतिशत अधिक ऊर्जा कुशल हैं और अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक फास्ट है, जो सिर्फ 20 महीने पहले लॉन्च हुआ था.

चिप में 30% तक बेहतर प्रोडक्टिविटी है, यानि निकट भविष्य में कंप्यूटर रैम सस्ता और आसान हो जाएगा. यह चिप सैमसंग के चिप डिविजन ‘सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स’ द्वारा बनाया गया था. यह पहले भी क्वालकॉम के लिए 10-नैनोमीटर प्रोसेसर बना चुका है.

वर्तमान में, कंपनी 10-नैनोमीटर प्रक्रिया का उपयोग कर उत्पादन कर रही है, लेकिन जल्द ही ये 8-नैनोमीटर प्रक्रिया में जाने की योजना है. इसके बाद पराबैंगनी लिथोग्राफी का उपयोग कर 7-नैनोमीटर बनाने की योजना होगी.

सैमसंग से उम्मीद की जाती है कि वह अपनी दूसरी पीढ़ी के 10 नैनोमीटर प्रक्रिया पर और अधिक कंपोनेंट को बनाये. कंपनी "एंटरप्राइज सर्वर, मोबाइल डिवाइसेस, सुपर कंप्यूटर, एचपीसी सिस्टम और हाई स्पीड ग्राफिक्स कार्डों में उपयोग के लिए अगली पीढ़ी के डीआरएएम चिप्स और प्रणालियों को जल्द लाने की अपनी योजना को तेज करना चाहती है." 

 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo