सैमसंग गियर VR को Rs. 990 में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ‘My Galaxy app’ पर जाकर इसके लिए नामांकन करना होगा, वहां आपको इसको Rs. 990 में खरीदने के लिए कूपन मिलेगा.
सैमसंग भारत में अपने गियर VR की सेल बढ़ाना चाहता है और इसके लिए कंपनी एक बढ़िया ऑफर लेकर आई है. दरअसल कंपनी अब भारत में अपने गियर VR को Rs. 990 में उपलब्ध करवा रही है. वैसे बता दें कि कंपनी ने भारत में गियर VR को Rs. 8,200 में पेश किया था. लेकिन अगर आप मई महीने में सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 एज स्मार्टफ़ोन खरीदते हैं तो इसके साथ आप सैमसंग गियर VR को सिर्फ Rs. 990 देकर अपना बना सकते हैं. अगर आप भी सैमसंग गियर VR को Rs. 990 में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ‘My Galaxy app’ पर जाकर इसके लिए नामांकन करना होगा, वहां आपको इसको Rs. 990 में खरीदने के लिए कूपन मिलेगा. मुंबई में स्थित एक रिटेलर ने इस बारे में जानकारी दी है.
सैमसंग का दावा है कि, इस डिवाइस के जरिये यूजर ज्यादा बेहतर तरह से मूवीज, 360 डिग्री वीडियो और गेम्स का लुफ्त उठा सकता है. कंपनी ने इस डिवाइस को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए इसके कुछ हिस्सों पर फोम का भी इस्तेमाल किया है. इस डिवाइस को सैमसंग गैलेक्सी S6, गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी S6 एज और गैलेक्सी S6 एज+ के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी VR में एक फिक्स लेंस दिया गया है. यह सफ़ेद रंग में उपलब्द है.