सैमसंग बना रहा है 18.4-इंच डिसप्ले साइज का टैबलेट

सैमसंग बना रहा है 18.4-इंच डिसप्ले साइज का टैबलेट
HIGHLIGHTS

टैबलेट में 18.4-इंच का फुल HD डिसप्ले होगा. जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इस डिवाइस में एक्सनोस 7 के साथ 1.6GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा. टैबलेट में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग 18.4-इंच डिसप्ले वाला टैबलेट गैलेक्सी व्यू बना रहा है. फिलहाल इस पर काम किया जा रहा है और जानकरी है कि कंपनी जल्द ही अपने इस नए टैबलेट को पेश करेगी. कंपनी ने इस टैबलेट के बारे में जानकारी IAFके दौरान गियर S2 स्मार्टवॉच के लॉन्च के समय दी थी. कंपनी द्वारा टैबलेट के लॉन्च तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. किंतु उम्मीद है कि यह टैबलेट आने वाले हफ्तों में आधिकारिक तौर से लॉन्च किया जा सकता है.

आपको बता दें कि हाल ही में इस डिवाइस की कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हुई हैं, जिसमें इस डिवाइस को हर एंगल से आसानी से देखा जा सकता है. कंपनी के इस टैबलेट में लैपटॉप साइज की स्क्रीन होगी.

सैममोबाइल पर लीक हुए फोटो के साथ ही इस टैबलेट का प्रमोशन वीडियो भी लीक हुआ है. लीक हुई इमेज में टैबलेट के उपर 18.4-इंच डिसप्ले लिखा हुआ है. बड़े आकार का होने के बावजूद इस डिवाइस को संभालना काफी आसान है. वहीं डिसप्ले पर कोई फिजीकल होम बटन नहीं है.

इससे पहले हुए कुछ लीक्स के अनुसार, टैबलेट में 18.4-इंच का फुल HD डिसप्ले होगा. जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इस डिवाइस में एक्सनोस 7 के साथ 1.6GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा. टैबलेट में 2GB रैम और 32GBइंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है. किंतु माइक्रोएसडी कार्ड के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. गैलेक्सी व्यू में 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 5,700mAh की बैटरी भी हो सकती है. यह टैबलेट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर आधारित हो सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई भी मौजूद होने की उम्मीद है.

इमेज सोर्स:

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo