Samsung ने अपना नया Galaxy Tab S6 tablet पेश कर दिया है। Galaxy Tab S6 ने पिछले Samsung Galaxy Tab S4 की जगह ली है। डिवाइस को थोड़े अपडेटेड डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किया गया है। डिवाइस में 10.5 इंच की WQXGA सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसे रिफ्रेश्ड S पेन के साथ लाया गया है।
Samsung Galaxy Tab S6 टेबलेट 7nm 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। हालांकि कम्पनी ने चिपसेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह स्नैपड्रैगन 855 SoC हो सकता है। टेबलेट में 10.5-इंच की WQXGA सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस में 128GB का इंटरनल स्टोरेज तथा 6GB/8GB रैम के दो विकल्प मिल रहे हैं। डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और 7040mAh की बैटरी तथा S Pen को शामिल किया गया है जो 0.35mAh सेल के साथ आता है और टेबलेट से कनेक्ट होने पर यह वायरलेसली चार्ज हो जाता है। S Pen को 10 मिनट चार्ज करने के बाद यह 10 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है।
डिवाइस पर S Pen की बात करें तो यह BLE रिमोट कण्ट्रोल फीचर के साथ आता है। यह यूज़र को जेस्चर फंक्शन फीचर उपयोग करने की अनुमति देता है जिसे S Pen Air Actions कहा जाता है और इस फीचर के ज़रिए डिवाइस में फोटो और विडियो कैप्चर किए जा सकते हैं। यह फंक्शंस सैमसंग के Galaxy Note 9 में मिलने वाले फीचर्स जैसे हैं। Samsung Galaxy Tab S6 Samsung DeX सपोर्ट करता है जो टेबलेट को डेडिकेटेड बुक कवर कीबोर्ड के साथ कम्प्यूटर की तरह उपयोग करने के लिए इनेबल कर देता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Samsung Galaxy Tab S6 कम्पनी का पहला टेबलेट है जो डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और टेबलेट में अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर मिल रहा है। रियर कैमरा सेटअप में एक 13MP और दूसरा 5MP का सेंसर मौजूद है, वहीं फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Tab S6 को माउंटेन ग्रे, क्लाउड ब्लू और रोज़ ब्लश कलर में पेश किया गया है। अभी डिवाइस को भारत में पेश किए जाने की कोई जानकारी नहीं मिली है।