भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Tab S5e, Galaxy Tab A 10.1, शुरूआती कीमत 14,999 रुपये
Galaxy Tab S5e आता है 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ
फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध होंगे टैब्स
Samsung ने अपने दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं जिनमें Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 शामिल हैं। कंपनी ने भारत में अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए इन टैबलेट्स को पेश किया है। Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 की शुरूआती कीमत 14,999 रुपये है। कंपनी ने लॉन्च ऑफर्स भी अपने यूज़र्स के लिए जारी किये हैं।
Samsung Galaxy Tab S5e, Galaxy Tab A 10.1 Price
Samsung Galaxy Tab S5e को कंपनी ने दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसमें आपको Wi-Fi ओनली वैरिएंट 35,999 रुपये में मिलता है। इसके साथ ही Wi-Fi+LTE variant 39,999 रुपये की कीमत में आता है। यह डिवाइस सिल्वर, ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है। वहीँ Samsung Galaxy Tab A 10.1 को भी दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें Wi-Fi ओनली वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। साथ ही Wi-Fi+LTE वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। Galaxy Tab A 10.1 टैबलेट को कंपनी ने Black, Gold और Silver कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy Tab S5e, Galaxy Tab A 10.1 Availability/Offers
Samsung Galaxy Tab S5e के Wi-Fi वैरिएंट को Amazon India, सैमसंग ई-शॉप्स, सैमसंग ओपेरा हाउस और बड़े रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके Wi-Fi+LTE वैरिएंट को Flipkart और बड़े रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। वहीँ यूज़र्स अगर 31 जुलाई से पहले Galaxy Tab S5e को खरीदते हैं तो उनके लिए Book Cover Keyboard 3,500 रुपये में मिल सकता है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है।
Wi-Fi ओनली वैरिएंट को 26 जून से सेल के लिए अमेजन इंडिया और सैमसंग ई-शॉप्स पर उतारा जायेगा। वहीं इसका Wi-Fi+LTE variant 1 जुलाई से सेल के लिए आएगा। आप इसे Amazon India, Samsung e-Shop और Samsung Opera House से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Tab S5e Specifications
इस Galaxy Tab S5e में आपको 10.5-inch AMOLED डिस्प्ले 16:10 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ क्वॉड HD रिजॉल्यूशन में मिलती है। यह डिवाइस Snapdragon 670 SoC से लैस है और इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। Galaxy Tab S5e में आपको 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। यह 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है।
इस टैबलेट में आपको 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें AKG और Harman द्वारा ट्यून किया गया क्वॉड स्पीकर सिस्टम शामिल किया गया है। टैबलेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। टैबलेट में 7,040mAh बैटरी दी गई है, जो 18W रैपिड चार्जिंग दी गई है। टैबलेट में Android 9 Pie बेस्ड OneUI शामिल किया गया है।
Samsung Galaxy Tab A 10.1 Specifications
Samsung का यह Galaxy Tab A 10.1 में 10.1-इंच की LCD IPS डिस्प्ले के साथ फुल HD+ रिजॉल्यूशन में आता है। टैबलेट Exynos 7904 चिपसेट के साथ आता है। इसमें आपको 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। यह Android 9 Pie बेस्ड OneUI पर काम करता है। ऑप्टिक्स में Galaxy Tab A 10.1 में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट में 5-मेगापिक्सल सेंसर उपलब्ध है। टैबलेट में आपको Dolby Atmos पावर्ड ट्रिपल स्पीकर सिस्टम मिलता है। टैबलेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। डिवाइस में 6,150mAh बैटरी दी गई है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile