Galaxy Tab S4 एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस UI पर काम करेगा।
लम्बे समय से Samsung के Galaxy Tab S4 के बारे में अफवाहें आ रही हैं। AndroidHeadlines की नई रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy Tab S4 की लॉन्च की तारीख सामने आ गई है, यह ख़बर एक अज्ञात सोर्स के ज़रिए पता चली है जिसका सम्बन्ध सैमसंग से है।
रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy Tab S4 को 1 अगस्त 2018 को लॉन्च किया जाएगा। पिछली रिपोर्ट्स से जानकारी मिली थी, कि Tab S4 को Galaxy Note 9 के साथ लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी दोनों डिवाइसेज को अलग-अलग ही लॉन्च करेगी।
Galaxy Tab S4 में 10.5 इंच की डिस्प्ले मौजूद होने की उम्मीद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:10 होगा और इस डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल होगा।
इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होने की संभावना है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस UI पर काम करेगा। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा और डिवाइस 7300mAh की बैटरी से लैस होगा। कनेक्टिविटी विकल्प में ब्लूटूथ 5.0, आईरिस स्कैनर और सैमसंग DeX सपोर्ट शामिल होगा। ऐसा हो सकता है कि Galaxy Tab S4 में फिंगरप्रिंट सेंसर न दिया जाए।