Samsung Galaxy Tab S4 क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 के साथ Geekbench पर देखा गया
सैमसंग का आगामी गैलेक्सी Tab S4 कुछ ख़ास फीचर्स के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। और जैसा कि पिछले टैबलेट के साथ हुआ था, यह टेबलेट भी 12 महीने के साइकिल के लिए नए चिपसेट पर काम नहीं करेगा।
यह पहली दफा नहीं है जब सैमसंग गैलेक्सी Tab S4 को किसी बेंचमार्क साईट पर देखा गया है, इसके पहले भी इस आगामी टैबलेट को कई अन्य बेंचमार्क साइट जैसे GFXBench पर देखा गया था, इसके अलावा इसे अभी हाल ही में रूस की EEC पर भी देखा गया था। इसका मतलब है कि इस डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किये जाने के आसार हैं। यह टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी Tab S3 की ही पीढ़ी का नया डिवाइस होने वाला है। अब इसे गीकबेंच पर भी देखा गया है।
जैसा कि हमने आपसे ऊपर भी कहा है कि इस डिवाइस को स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च नहीं किया जाने वाला है, न ही इसमें आपको Exynos 9810 को देखने के आसार हैं। इसका मतलब है कि इस डिवाइस को अभी भी नए स्पेक्स के साथ लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसके अलावा एंड्राइड के टैबलेट वैसे ही iPads से कम प्रसिद्द हैं, और सैमसंग अपने नए और आगामी टैबलेट में स्नेपड्रैगन 835 का इस्तेमाल करने वाला है, इस चिपसेट को हम काफी पुराने कुछ डिवाइसेज में देख चुके हैं।
इस डिवाइस को यहाँ बेंचमार्किंग साइट पर SM-T835 के साथ देखा गया है, इसका मतलब है कि इस डिवाइस में स्नेपड्रैगन 835 होने वाला है। इस डिवाइस को ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किये जाने की खबर है। हालाँकि इसकी परफॉरमेंस उतनी ख़राब भी नहीं होने वाला है लेकिन यह उतना प्रभावी नहीं होगा जितना हम स्नेपड्रैगन 845 के साथ आने वाले किसी डिवाइस को देखते हैं।
इस टैबलेट में आपको 6GB रैम के साथ स्थान पर एक 4GB की ही रैम मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें एक 10.5-इंच की 2560×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन मिलने वाली है। इसका मतलब है कि इस डिवाइस में एक बड़ी बैटरी भी होने वाली है।
अब अंत में आपको बता देते हैं कि टैब S3 को MWC 2017 में लॉन्च किया गया था, अब इसी से अंदाज़ा लग जाता है कि इस डिवाइस को लॉन्च करने में अभी कुछ समय है। हालाँकि अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है कि आखिर इस डिवाइस को कब तक लॉन्च किया जाने वाला है।
फीचर्ड इमेज सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 की है!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile