सैमसंग जल्द ही अपनी टैब S2 9.7 सीरीज के ही नए टैब गैलेक्सी टैब S3 8.0 को लॉन्च करने की तैयारी में है. कुछ नई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस टैब को 8.0-इंच और 9.7-इंच में लॉन्च किया जाएगा जिन्हें हम गैलेक्सी टैब S3 8.0 और गैलेक्सी टैब S3 9.7 के नाम से जानेंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
इस साल की शुरुआत में इस टैब कलो चर्चाएं सामने आई थी, और कहा जा रहा था कि इस टैब का मॉडल नंबर SM-T719 और टैब S3 9.7 को SM-T813 मॉडल नंबर दिया गया था. लेकिन अभी नहीं कहा जा सकता है कि दोनों ही टैब्स को कब तक लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कहा जा सकता है कि S3 एक 8-इंच का टैब है जिसे चीन की टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट सर्टिफिकेशन सेंटर से प्रमाण पत्र मिल गया है. इसका मॉडल नेम यहाँ SM-T719C) है जिसकी महज़ फोटोज ही नहीं बल्कि स्पेक्स भी जारी किये गए हैं.
अगर हम टैब S3 8.0 की बात करें तो यह पिछले टैब की तरह ही दिखता है. इसके साथ ही इनका डायमेंशन भी समान ही है. बस अगर इन दोनों टैब्स में अंतर देखें तो वह एंड्राइड मार्शमैलो का है जो नए लॉन्च होने जा रहे टैब में होने वाला है यानी टैब S3 8.0 में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो होने वाला है. इसके अलावा यह टैब 1.8GHz स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में आयेगा. इसके अलावा इसमें 1536×2048 पिक्सेल की 8-इंच की AMOLED डिस्प्ले होने वाली है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 8 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने वाला है. साथ ही बता दें कि इसमें 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज होगी जिसे आप एक्सपैंड भी कर सकते हैं. और इसमें आपको 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाली है.
इसे भी देखें: लेनोवो Z1 (ZUK Z1) स्मार्टफ़ोन 10 मई को होगा भारत में लॉन्च
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक L1160 विंडोज 10 लैपटॉप लॉन्च, कीमत Rs. 10,499