सैमसंग गैलेक्सी Tab S2 को पिछले साल एंड्राइड 5.0.2 लोलीपॉप के साथ पेश किया गया था.
सैमसंग गैलेक्सी Tab S2 को पिछले साल सितम्बर में पेश किया गया था और अब ये एंड्राइड नौगट के साथ GFXबेंच पर नज़र आया है. तो इसका मतलब है कि सैमसंग इसपर इस अपडेट को जल्द ही लाने का विचार बना रहा है.
इस नए अपडेट से सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 9.7 टैबलेट को कई नए अपडेट मिलेंगे. इन फीचर्स में नो ऑन टैप, डोज मोड, न्यू परमिशन, न्यू इमोजी शामिल है. इसके साथ ही मल्टीप्ल यूजर्स अकाउंट का सपोर्ट भी मिलेगा. जिससे आपका प्राइवेट डाटा सुरक्षित रहेगा.
सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 9.7 टैबलेट के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 9.7-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1536 x 2048 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 264 ppi है. इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस से लैस रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह डिवाइस 3GB की रैम से लैस है और यह 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.