AI फीचर्स के साथ Samsung Galaxy Tab S10 FE और S10 FE+ टैब लॉन्च, जानें भारत में कितना दाम

Updated on 03-Apr-2025

Samsung Galaxy Tab S10 FE Series को कंपनी ने भारत समेत दुनियाभर के कई मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy Tab S10 FE Series में दो मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं. इसमें Galaxy Tab S10 FE के अलावा Galaxy Tab S10 FE+ देखने को मिलेंगे.

कनेक्टिविटी के लिहाज से Samsung Galaxy Tab S10 FE Series को दो वैरिएंट में भी लॉन्च किया गया है. दोनों ही टैब Wi-Fi और 5G ऑप्शंस में उपलब्ध हैं. आफको बता दें कि ये टैबलेट्स Samsung के इन-हाउस Exynos 1580 चिपसेट के साथ आते हैं. इनमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज है. आइए आपको इन दोनों टैबलेट्स की पूरी डिटेल्स बताते हैं.

भारत में कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy Tab S10 FE:

पहले Samsung Galaxy Tab S10 FE के Wi-Fi वैरिएंट की बात कर लेते हैं. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है. जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 53,999 रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

Samsung Galaxy Tab S10 FE के 5G वैरिएंट की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 50,999 रुपये रखी गई है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वैरिएंट 61,999 रुपये में मिलेगा.

Samsung Galaxy Tab S10 FE+:

यहां पर भी पहले Samsung Galaxy Tab S10 FE+ के Wi-Fi वैरिएंट की बात कर लेते हैं. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए आपको 55,999 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि 12GB रैम और 256GB के लिए आपको 65,999 रुपये खर्च करने होंगे.

Samsung Galaxy Tab S10 FE+ के 5G वैरिएंट की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 63,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 73,999 रुपये खर्च करने होंगे.

आपको बता दें कि ये टैबलेट्स Samsung India की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं. इन टैबलेट्स को ग्रे, लाइट ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदे जा सकते हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले:

Tab S10 FE: 10.9-इंच WUXGA+ (1440×2304) TFT LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स ब्राइटनेस, Vision Booster के साथ.

Tab S10 FE+: 13.1-इंच डिस्प्ले—बड़ा स्क्रीन साइज़ जो मल्टीटास्किंग और मूवीज़ के लिए शानदार है.

प्रोसेसर और स्टोरेज:

दोनों में Exynos 1580 चिपसेट है, जो 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. हालांकि, आप MicroSD कार्ड से 2TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ये गेमिंग, स्ट्रीमिंग, एजुकेशन और वर्क सबके लिए स्मूथ परफॉर्मेंस देते हैं.

कैमरा:

दोनों टैब के रियर में 13MP का मेन सेंसर दिया गया है. जबकि वीडियो कॉल के लिए दोनों ही टैब मेम 12MP का कैमरा सेंसर दिया गया.

बैटरी और चार्जिंग:

Tab S10 FE में 8,000mAh की बैटरी दी गई है जबकि Tab S10 FE+ 10,090mAh बैटरी के साथ आता है. दोनों ही टैब में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

आपको बता दें कि दोनों टैब S-Pen सपोर्ट के साथ आते है. हालांकि, S-Pen बॉक्स में शामिल नहीं है. इस वजह से आप चाहे तो इसे अलग से खरीद सकते हैं. इसके अलावा इन टैब के साथ AI का तड़का भी जोड़ा गया है. इसमें आपको Circle to Search, Solve Math, Handwriting Help, Object Eraser और Best Face जैसे फीचर्स मिलेंगे.

कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी:

टैब में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इनमें आपको साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और Samsung Knox सिक्योरिटी डेटा को सेफ रखने के लिए मिलेंगे. टैब में डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं. पानी और धूल से बेफिक्र रखने के लिए ये टैब IP68 रेटिंग के साथ आती है.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :