Samsung ने Galaxy Tab A2017 किया लॉन्च

Samsung ने Galaxy Tab A2017 किया लॉन्च
HIGHLIGHTS

जो ग्राहक इस टैबलेट को रिलायंस जियो कनेक्शन के साथ खरीदते हैं, Samsung उनके लिए 180 GB 4G डाटा भी ऑफर कर रहा है.

Samsung ने मंगलवार को नया Galaxy Tab A 2017' लॉन्च करते हुए कहा कि उसे इस खंड में अच्छी बिक्री की उम्मीद है. मार्केट इंटेलीजेंस फर्म सीएमआर इंडिया के मुताबिक, पिछली तिमाही में टैबलेट पीसी की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. साल 2017 की दूसरी तिमाही में महज 6.8 लाख टैबलेट की बिक्री हुई. 

कहा गया कि इस साल की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर टैबलेट बाजार में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बाजार में सैमसंग और लेनोवो की क्रमश:14-14 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि डेटाविंड बाजार में सबसे आगे है. 

सैमसंग इंडिया के निदेशक (मोबाइल कारोबार) विशाल ने यहां आईएएनएस को बताया, "अगर आप मुझसे टैबलेट के बारे में पूछें, तो अगस्त में हम भारत में मूल्य के आधार पर बाजार हिस्सेदारी का 50 फीसदी से अधिक पार कर चुके हैं. त्योहारी सीजन की अभी शुरुआत हुई है और इसे देखते हुए हमने नया टैब लॉन्च किया है."

Galaxy Tab A 2017' में 8 इंच स्क्रीन है और इसकी कीमत 17,990 रुपये रखी गई है. 
Galaxy Tab A 2017' में 5,000 mah की बैटरी है यह 'बिक्सबाई होम' से लैस है, जो एक डिजिटल अस्सिटेंट है. इसमें 1.4 गीगाहर्ट्स का क्वैडकोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर के साथ 2 GB रैम और 16 GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

जो ग्राहक इस टैबलेट को रिलायंस जियो कनेक्शन के साथ खरीदते हैं, सैमसंग उनके लिए 180 GB 4G डाटा भी ऑफर कर रहा है. अगर इस डिवाइस को 10 अक्टूबर से 9 नवम्बर के बीच खरीदा जाता है तो इस डिवाइस पर सैमसंग का नेवर माइंड ऑफर भी मिलेगा. 

कनेक्टिविटी के लिए यह टैबलेट Wi-Fi डायरेक्ट, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, USB टाइप-C पोर्ट, A-GPS, और एक 3.5mm का हेडफोन जैक ऑफर करता है. यह डिवाइस गोल्ड और ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है और यह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रिटेलर्स के पास उपलब्ध है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo