सैमसंग ने अपने लेटेस्ट Galaxy Tab A 7\.0 को भारत में 9,500 रुपए की कीमत पर लॉव्च किया है. रिलायंस जियो इस डिवाइस को खरीदने पर ग्राहकों के लिए 2,000 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है. कैशबैक प्राप्त करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को 299 रुपये से अपने कनेक्शन को रिचार्ज करना होगा. ऐसा करने पर, उन्हें 12 महीने के बाद 800 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 1,200 रुपये का अगला कैशबैक जियो मनी के रूप में रिलायंस जियो अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. नया टैबलेट 2 कलर में उपलब्ध है, और ये 5 जनवरी, 2018 से रिटेल दुकानों और Amazon.in पर उपलब्ध है.
Samsung Galaxy Tab A 7.0 D डिस्प्ले और इसकी 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 1.5GB रैम और 8 GB स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग करके 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस टैबलेट में 5MP का रियर और 2 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है.
सैमसंग इंडिया के निदेशक विशाल कौल ने कहा, "उपभोक्ता केंद्रित नवीनता हमारे बिजनेस में अहम है. Galaxy Tab A 7.0 के साथ, हम अपने ग्राहकों को एक ऐसा डिवाइस प्रदान कर रहे हैं, जो कि बेहतर डिजाइन, बढ़िया डिस्प्ले और शानदार परफॉर्मेंस का मिश्रण है.” Galaxy Tab A 7.0 ‘किड्स मोड’ के साथ आता है. सैमसंग का कहना है कि ये एजुकेशनल कंटेन्ट प्रदान करता है, खासकर बच्चों के लिये ये फीचर डाला गया है.