Samsung Galaxy Tab A (2019) को पेश कर दिया गया है, इस टैब में आपको एक 8-इंच की स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा यह एक 4G LTE डिवाइस है, और इसे ड्यूल स्पीकर्स की सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस में आपको एक 5100mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इस डिवाइस का मॉडल नंबर (SM-T290) है. हालाँकि यह मॉडल S-Pen के साथ पेश नहीं किया गया है, हालाँकि इसके पहले लॉन्च किये गए मॉडल में आपको यह नजर आता है. इस डिवाइस में आपको मैटेलिक डिजाईन, ड्यूल स्पीकर्स और 5100mAh क्षमता की बैटरी के अलावा काफी कुछ मिल रहा है.
इस डिवाइस में आपको एक 16:10 TFT डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेजोल्यूशन 1280X800 है, इसके अलावा इसका वजन मात्र 347 ग्राम है. इसे 12nm प्रोसेसर से निर्मित क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 429 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसमें आपको 2GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जिसे अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं. इसमें आपको होम बटन नहीं मिल रहा है. इसके माध्यम से डिस्प्ले एरिया बढ़ जाता है. इसके अलावा डिवाइस वाई-फाई ओनली वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया गया है, और इसमें एक LTE वैरिएंट भी मौजूद है.
अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 8MP का रियर कैमरा मिल रहा है, जो आपको ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 2MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है. इसमें जैसे कि हम आपको कई बार बता चुके हैं कि ड्यूल स्पीकर्स मिल रहा है, इसके अलावा यह डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है, इस टैब में आपको 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको माइक्रो USB पोर्ट भी मिल रहा है. इतना ही नहीं इन सब चीजों को सही प्रकार से चलाने के लिए इस डिवाइस में आपको एक 5100mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें आपको एक डेडिकेटेड किड्स मोड भी मिल रहा है. जहां आपको बच्चों से जुड़ा कॉन्टेंट मिलने वाला है.
इस टैब की कीमत की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसे आप वियतनामी डोंग में लगभग 3,690,000 में ले सकते हैं, यानी यह भारत में आपको लगभग Rs 10,860 में मिलने वाला है. इसे आप वियतनाम में 12 जुलाई से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इसे ब्लैक और सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस के साथ आपको 2 महीने का यूट्यूब सब्सक्रिप्शन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, इसके साथ साथ आपको 3 महीने का Spotify प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.