सैमसंग गैलेक्सी टैब A (2016) कंपनी की साइट पर लिस्ट, 7-इंच की डिस्प्ले से लैस
सैमसंग ने अपने नए सैमसंग गैलेक्सी टैब A (2016) एडिशन को पेश किया है, यह कंपनी की साइट पर लिस्ट हुआ है.
सैमसंग ने अपनी डच साइट पर अपने नए सैमसंग गैलेक्सी टैब A (2016) एडिशन को लिस्ट किया है. बता दें कि इस लिस्टिंग में इस टैब की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
यह देखने वाली बात है कि गैलेक्सी टैब A टेबलेट्स (2015) एडिशन दोनों ही 7-इंच और 8-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए थ, साथ ही इनमें वाई-फाई के साथ LTE सपोर्ट भी मौजूद था. हम आशा कर रहे हैं कि सैमसंग इस एडिशन के अन्य नए मॉडल्स भी जल्द ही लॉन्च करेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
बता दें कि हाल ही में सैमसंग ने अपना सैमसंग गैलेक्सी J1 मिनी और J1 2016 एडिशन भी कंपनी की साईट पर बिना किसी कीमत और उपलबध्ता की जानकारी के लिस्ट किये थे, और इसके कुछ दिन बाद ही उसने अपने इस टैब को कंपनी की साइट पर लिस्ट किया है.
सैमसंग की डच वेबसाइट के अनुसार, यह वर्ज़न जिसे लिस्ट किया गया है यह महज़ वाई-फाई ओनली वर्ज़न है. साथ ही बता दें कि इसमें 7-इंच की TFT डिस्प्ले 1280×800 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है, टैब में आपको 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम मिल रही है. इसमें आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है जिसे आप 200GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. साथ ही बता दें कि टैब में 5MP का रियर कैमरा के साथ 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. बता दें कि टैब का कैमरा 1280×720 पिक्सेल 30fps के हिसाब से HD रेजोल्यूशन की विडियो रिकॉर्ड कर सकता है.
टैब एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है साथ ही इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, ग्लोनास, और माइक्रो-USB आदि फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें आपको 4000mAh क्षमता की शानदार बैटरी भी दी गई है.
इसे भी देखें: आईबॉल एंडी 5.5H Weber 4G और एंडी 5Q Gold 4G स्मार्टफोंस कंपनी की साइट पर हुए लिस्ट
इसे भी देखें: HTC वन M10 की तसवीरें फिर हुई लीक