Samsung Galaxy Tab A 10.5 को 30,000 रूपये की कीमत में भारत में किया जा सकता है लॉन्च: रिपोर्ट

Samsung Galaxy Tab A 10.5 को 30,000 रूपये की कीमत में भारत में किया जा सकता है लॉन्च: रिपोर्ट
HIGHLIGHTS

वैश्विक स्तर पर डिवाइस को WiFi और LTE वर्जन में लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में केवल LTE वेरिएंट को SM-T595NZBA मॉडल नंबर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Samsung ने हाल ही में अपने Galaxy Tab A 10.5 और Galaxy Tab S4 को लॉन्च किया है। अब जल्द ही Galaxy Tab A 10.5 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy Tab A 10.5 को भारत में 30,000 रूपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। वैश्विक स्तर पर डिवाइस को WiFi और LTE वर्जन में लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में केवल LTE वेरिएंट को SM-T595NZBA मॉडल नंबर के साथ लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस के WiFi वेरिएंट को भारत में बाद में लॉन्च किया जाएगा।

WiFi और LTE वर्जन के टेबलेट्स की कीमत क्रमश: €329 (लगभग Rs 26,200) और €389 (लगभग Rs 30,990) की कीमत में लॉन्च किया है। यह टेबलेट 1.8GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और एड्रेनो 506 GPU द्वारा संचालित है। इसे 10.5 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। टैबलेट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Galaxy Tab A 10.5 में 7,300mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस के बैक पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो LED फ़्लैश के साथ आता है और इसके फ्रोत्न पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस ब्लूटूथ 4.2, WiFi 802.11 ac, Wi-Fi डायरेक्ट, GPS + GLONASS, USB 2.0 (टाइप C) ऑफर करता है। इसका मेजरमेंट 260 x 161.1 x 8.0 mm और वज़न 529 ग्राम है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo