digit zero1 awards

सैमसंग गैलेक्सी टैब A 10.1 लॉन्च, 3GB रैम से लैस

सैमसंग गैलेक्सी टैब A 10.1 लॉन्च, 3GB रैम से लैस
HIGHLIGHTS

इस टैबलेट के साथ S-पेन भी मिलता है और यह टैबलेट कई तरह के प्रेशर पहचान लेता है.

सैमसंग ने बाज़ार में सैमसंग गैलेक्सी टैब A 10.1 पेश किया है और इसको S-पेन के साथ पेश किया गया है. इस नए वर्जन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, इसके ओल्ड वर्जन में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद थी. इस डिवाइस के लॉन्च के बारे में सबसे पहले WinFuture ने जानकारी दी है, उन्होंने इस डिवाइस को सैमसंग की साउथ कोरियाई वेबसाइट पर देखने का दावा किया है. S-पेन में नया एयर कमांड फीचर मौजूद है, जिसके जरिये यूजर्स शब्दों को तस्वीरों और टेक्स्ट डाक्यूमेंट्स में बदल सकते हैं. इस स्टाइलस के जरिये यूजर्स GIF एनीमेशन को क्रिएट कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं. यह टैबलेट कई तरह के प्रेशर पहचान लेता है.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

सैमसंग गैलेक्सी टैब A 10.1 में 10.1-इंच की WUXGA डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है. यह डिवाइस 1.6GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसकी स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 7300mAh की बैटरी मौजूद है.

इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा मौजूद है, इस रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इस टैबलेट में 4G LTE भी मौजूद है. इसका साइज़ 155.3 x 254.2 x 8.2 mm और वजन 525 ग्राम है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo