samsung-galaxy-tab-a-101-2016-launched

samsung-galaxy-tab-a-101-2016-launched
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें 2GB की रैम भी मौजूद है. इस टैबलेट में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.

सैमसंग ने बाज़ार में अपना आया टैबलेट गैलेक्सी टैब A 10.1 (2016) पेश किया है. यह टैबलेट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फ़िलहाल इस डिवाइस को जर्मनी और यूरोप के कुछ देशों में पेश किया गया है. साथ ही इस डिवाइस को कंपनी की नीदरलैंड वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है. हालाँकि अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि यह डिवाइस दूसरे देशों में कब पेश किया जाएगा.

अगर सैमसंग गैलेक्सी टैब A 10.1 (2016) टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 10.10-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है. इसके साथ ही यह डिवाइस 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें 2GB की रैम भी मौजूद है. इस टैबलेट में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. स्टोरेज को 200GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह डिवाइस 7300mAh की बैटरी से लैस है. इसका वजन 525 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

इस डिवाइस को दो वर्जन में पेश किया गया है. इसके वाई-फाई वर्जन की कीमत EUR 289 (लगभग Rs. 22,000) और LTE वर्जन की कीमत EUR 349 (लगभग Rs. 26,500) रखी गई है.

इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन की नई तस्वीरें आई सामने

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ मिज़ू का M3 नोट स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs. 9,999

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo