भारतीय किचेन के लिए खास तौर पर डिजाइन सैमसंग डिशवॉशर होगा अमेजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल पर लॉन्च; विशेष ऑफरों का उठाइए लाभ

भारतीय किचेन के लिए खास तौर पर डिजाइन सैमसंग डिशवॉशर होगा अमेजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल पर लॉन्च; विशेष ऑफरों का उठाइए लाभ
HIGHLIGHTS

अमेजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान 16-20 जनवरी 2022 के बीच होगी विशेष ऑफर अवधि

अतिरिक्त कैशबैक और 2,000 रुपये तक की छूट के साथ 18 महीनों की ब्याज मुक्त मासिक किस्त पर मिलेगा

खरीदा गया उत्पाद वापस करने पर कोई सवाल नहीं पूछा जाने वाली स्कीम भी लागू

भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजॉन के ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरन 16-20 जनवरी 2022 के दौरान अपने फ्रीस्टैंडिंग डिशवॉशर के दो मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है।

इंटेंसिववॉश™ द्वारा संचालित ये डिशवॉशर कड़ाही और अन्य बर्तनों से ग्रीज, बचे-खुचे तेल के अंश, जलने के दाग इत्यादि साफ करने के लिए खास तौर पर भारतीय रसोई को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। दोनों मॉडल स्टेनलेस स्टील सिल्वर और सफेद रंगों में क्रमशः 38,990 रुपये और 35,990 रुपये की विशेष कीमत पर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें: सेल शुरू होते ही सेकंड में बिके OnePlus 10 Pro के सारे यूनिट, जानें क्या बनाता है इसे खास

अमेजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (https://www.amazon.in/dp/B099FHFSSL) के दौरान उपभोक्ता 18 महीनों के लिए 1,999 रुपये की ब्याज मुक्त मासिक किस्त पर इन डिशवॉशर को खरीद सकेंगे और साथ ही 2,000 रुपये तक की छूट और कैशबैक का फायदा भी उठा सकेंगे। 

इस अवधि के दौरान खरीदे गये उत्पादों को यदि किसी भी कारण वश उपभोक्ता वापस करना चाहे, तो उससे ‘कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा’।

यह भी पढ़ें: मॉडर्न डिजाइन और टिकाऊ ईयरबड्स के साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले TWS ईयरबड की ये लिस्ट ज़रूर देखें…

सैमसंग डिशवॉशर की यह नई रेंज लाखों उपभोक्ताओं की उस बढ़ती चिंता का समाधान करती है, जो घर से ऑफिस का काम करते हुए घरेलू कामकाज को संभाल रहे हैं। इसके साथ ही हाईजीन वॉश फीचर के साथ इनमें उपभोक्ताओं की हाईजीन से संबंधित जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है क्योंकि ये मशीनें सुनिश्चित करती हैं कि भोजन के बचे-खुचे अंश के कारण बर्तनों में पैदा होने वाले 99.99% बैक्टीरिया (इंटरटेक द्वारा प्रमाणित) का सफाया हो सके।

इन मॉडलों में स्टेनलेस स्टील का एक टब भी मौजूद है, जिन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है कि शोर बहुत कम हो और उसमें बर्तनों को खंगालने के लिए ज्यादा गर्म पानी का भी इस्तेमाल किया जा सके।

यह भी पढ़ें: 19 जनवरी को लॉन्च से पहले Xiaomi 11T Pro की कीमत, स्पेक्स और वेरिएंट हुए लीक

सैमसंग का डिशवॉशर भारतीय रसोई में खूब इस्तेमाल होने वाले कुकर और कड़ाही जैसे बर्तनों को प्रभावी तरीके से साफ करता है और इसमें 13 प्लेस सेटिंग्स हैं, जिनकी मदद से यूजर एक ही वॉश के अंदर अलग-अलग आकारों के कई तरह के बर्तनों को रख सकते हैं। इसका ऊंचाई बढ़ाने-घटाने का विकल्प भारतीय रसोई में प्रायः इस्तेमाल होने वाले बड़े आकार के पॉट और पैन को भी आसानी से व्यवस्थित करने की सुविधा देता है।

सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के ऑनलाइन बिजनेस में सीनियर डायरेक्टर संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, “उपभोक्ता अपनी जीवनशैली को अपग्रेड करने और अपने लिविंग स्पेस में आमूलचूल बदलाव करने पर ध्यान दे रहे हैं। इसमें उनकी रसोई भी शामिल है, जो हर भारतीय घर का एक केंद्रीय स्थान होता है। सैमसंग डिशवॉशर इंटेंसिववॉश ™ से संचालित हैं और जबर्दस्त सुविधा तथा हाईजीन के साथ भारतीय रसोई के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गये हैं। हमें पूरा भरोसा है कि अमेजॉन पर मौजूद यह नई रेंज उपभोक्ताओं को उनकी जीवनशैली उन्नत करने में मदद करेगी और ऐसे समय में जब उनमें से कई घर से ऑफिस का कामकाज करने के साथ-साथ घर भी संभाल रहे हैं, तब उन्हें उच्च स्तरीय सुविधा प्रदान करेगी।”

यह भी पढ़ें: नया iPhone 13 केवल Rs 55,900 में मिल सकता है आपको, जबकि कीमत है Rs 73,990

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo