Samsung ने पेश किया सैमसंग ‘बीस्पोक’ 4-डोर फ्लेक्स फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर

Updated on 12-Oct-2021
HIGHLIGHTS

सैमसंग रेफ्रिजरेटर की बीस्पोक रेंज ने होम अप्लायंस में पर्सनलाइजेशन के बढ़ते रुझान को अपनाया

12 अक्टूबर, 2021 से सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप, रीटेल स्टोर के ऑनलाइन पोर्टल और देश भर के अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से प्री-बुकिंग पर पाइए 20% कैशबैक

सैमसंग का बीस्पोक फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर लाइनअप, जो 4-डोर फ्लेक्स फैमिली हब™ और 4-डोर फ्लेक्स फ्रेंच डोर मॉडलों में उपलब्ध है

भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने भारत में अपने रेफ्रिजरेटरों की नई पीढ़ी बीस्पोक की लॉन्चिंग के साथ किचेन डिजाइन के अगले दौर की शुरुआत कर दी है। नई पीढ़ी के उपभोक्ता अपनी निजी पसंद के लिहाज से अनुभव चाहते हैं- चाहे वह पर्सनलाइज्ड छुट्टियां हों या फिर कस्टमाइज्ड फिटनेस प्लान। सैमसंग के बीस्पोक रेफ्रिजरेटर इस तरह डिजाइन किए गये हैं कि वे एक मॉड्युलर किचेन के लिए कस्टमाइज डिजाइन ऑप्शन पेश करें, जो आपकी निजी पसंद के अनुकूल हों। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल

सैमसंग का बीस्पोक फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर लाइनअप, जो 4-डोर फ्लेक्स फैमिली हब™ और 4-डोर फ्लेक्स फ्रेंच डोर मॉडलों में उपलब्ध है, व्यक्तिगत पसंद के लिहाज से तैयार खूबसूरती (पर्सनलाइज्ड एस्थेटिक्स) और प्रीमियम रेफ्रिजरेशन का एक अनूठा संगम है। बीस्पोक 4-डोर फैमिली हब™ रेफ्रिजरेटर खूबसूरत स्टील फिनिश में ब्लैक कैवियर में तथा डुअल टोन डिजाइन ग्लैम ग्लास पैनल के साथ ग्लैम नेवी और ग्लैम ह्वाइट ग्लास फिनिश में उपलब्ध होगा। बीस्पोक 4-डोर फ्लेक्स फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर ग्लैम नेवी और ग्लैम ह्वाइट ग्लास फिनिश में उपलब्ध होगा। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, “भारतीय घरों में किचेन की केन्द्रीय भूमिका को देखते हुए हम अपने उपभोक्ताओं के लिए एक ऐसा रेफ्रिजरेटर पेश करना चाहते थे, जो न सिर्फ रेफ्रिजरेटर की उनकी जरूरतों को पूरा करे बल्कि उसमें उनकी अपनी पसंद की झलक भी मिले। हम बीस्पोक रेफ्रेजरेटरों की रेंज को लॉन्च करते हुए अत्यंत रोमांचित हैं क्योंकि यह सिर्फ एक होम अप्लायंस से कहीं ज्यादा है। यह सैमसंग की इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ एक ऐसा उत्पाद लेकर आया है जो उपभोक्ताओं की जीवनशैली में फिट होने के लिहाज से डिजाइन किए गये हैं, ठीक उसी प्रकार जैसा हर बीस्पोक (किसी खास उपभोक्ता या यूजर के लिए तैयार उत्पाद) उत्पाद को होना चाहिए।” इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

बीस्पोक रेफ्रिजरेटर न सिर्फ डिजाइन में नवीनता पेश करते हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी में भी नयापन लेकर आते हैं। बीस्पोक 4-डोर फ्लेक्स फैमिली हब™ में बेवरेज सेंटर™ दिया गया है जो पानी निकालने के लिए एक आसान और तेज विकल्प उपलब्ध कराता है। इस सेंटर में एक ऐसा जल कलश है जो अपने आप भरता रहता है और खुशबूदार पानी का स्रोत बन जाता है। इस रेफ्रिजरेटर में हाल ही में रिलीज फैमिली हब™ 6.0 सॉफ्टवेयर वर्जन का इस्तेमाल किया गया है और यह डुअल ऑटो आइस मेकर से भी लैस है, जिसमें दो अलग-अलग आइस मेकर हैं। इनमें से एक सामान्य घनाकार बर्फ के टुकड़े जमाता है और दूसरे में बर्फ के छोटे टुकड़े जमते हैं। ये दोनों तरह के बर्फ एक साथ जमते हैं ताकि अलग-अलग अवसर पर यूजर्स की पसंद और जरूरत के मुताबिक उन्हें बर्फ उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही, भारत में पहली बार यह रेफ्रिजरेटर डुअल फ्लेक्स जोन्स – फ्लेक्स क्रिस्पर™ और फ्लेक्स जोन™ लेकर आया है जो तापमान एडजस्ट करने का विकल्प देता है और उपभोक्ताओं को उनकी सुविधा के मुताबिक भंडारण विकल्प कस्टमाइज करने की भी सहूलियत देता है।   इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

प्राइस और उपलब्धता:

बीस्पोक रेफ्रिजरेटर की प्री-बुकिंग 12 अक्टूबर, 2021 से सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप https://www.samsung.com/in/refrigerators/bespoke-refrigerator/, अग्रणी रिटेलर साझीदार और देश भर के सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। सैमसंग बीस्पोक रेफ्रिजरेटरों की प्री-बुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं को 20% तक कैशबैक और 18-महीने की ब्याज मुक्त मासिक किस्त का विकल्प मिलेगा। यह भी पढ़ें: Amazon की सबसे बढ़िया डील्स, Rs 1000 से कम में बेस्ट ब्लुटूथ हैडफोन

रेफ्रिजरेटरों की बीस्पोक रेंज में निम्नलिखित मॉडल विशेष मूल्य पर उपलब्ध होंगेः

ग्लैम नेवी और ग्लैम ह्वाइट ग्लास डुअल रंगों में 674 लीटर क्षमता का बीस्पोक –167,990 रुपये
ग्लैम नेवी और ग्लैम ह्वाइट ग्लास में 934 लीटर क्षमता का बीस्पोक फैमिली हब™ – 255,000 रुपये
ब्लैक कैवियर मेटल में 865 लीटर क्षमता का बीस्पोक फैमिली हब™ – 269,990 रुपये

बीस्पोक रेफ्रिजरेटर तमाम रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टलों पर 18 अक्टूबर, 2021 से उपलब्ध होंगे और डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी कम्प्रेशर पर 10-साल की वारंटी और रेफ्रिजरेटर पर 1-साल की वारंटी के साथ आएंगे।

बीस्पोक रेफ्रिजरेटरों के बारे में:

ग्लैम ग्लास फिनिश

उपभोक्ता अब अपने किचेन को ग्लैम नेवी और ग्लैम ह्वाइट ग्लास फिनिश में आने वाले डुअल टोन डिजाइन ग्लास पैनलों के साथ नया स्टाइल देकर अपने घरों की साज-सज्जा में नया आयाम जोड़ सकते हैं।

डुअल फ्लेक्स जोन्स

4-डोर फ्लेक्स मॉडलों को सैमसंग के ट्रेडमार्क फ्लेक्सजोन™ में उपलब्ध पांच अलग-अलग तापमानों के विकल्प के साथ हर उपभोक्ता की आवश्यकता के मुताबिक कस्टमाइज किया जा सकता है। फ्लेक्सजोन™ एक स्वतंत्र नियंत्रित कम्पार्टमेंट है, जो एक फ्रिज से तुरंत एक फ्रीजर में बदल सकता है। इसके साथ ही खाने के शौकीन हर उस यूजर के लिए, जो अपने भोजन का स्वाद और उसकी खुशबू को बरकरार रखना चाहते हैं, अब डुअल एजस्टेबल टेम्परेचर के साथ फ्लेक्स क्रिस्पर™ जोन उपलब्ध है, जहां वे मीट, पोल्ट्री और मछली के उत्पादों को रख सकते हैं, वहीं क्रिस्पर+ अधिकतम ताजगी के साथ फलों और सब्जियों को रखने की सुविधा देता है। यह भी पढ़ें: फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन है आपकी चॉइस तो जल्दी देखें Amazon की डील्स, भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें ये

बेवरेज सेंटर™

4-डोर फ्लेक्स आसानी से और तुरंत ताजा ठंडा पानी उपलब्ध कराता है। बेवरेज सेंटर™ फ्रिज के अंदर है, जिससे पानी निकलने की टोंटी का बाहर हवा और धूल में न्यूनतम एक्सपोजर है। इससे पानी उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा सुरक्षित हो जाता है। इसमें ये भी मौजूद हैं:

ऑटोफिल वाटर पिचर

इसका जल कलश अपने आप इसमें स्वच्छ जल भर देता है, जिसमें फलों और जड़ियों को मिलाया जा सकता है ताकि यह हमेशा उपयोग के लिए तैयार हो।

वाटर डिस्पेंसर

पानी निकालने के लिए इसमें एक स्टेनलेस स्टील की टोंटी मौजूद है साफ करने के लिए आसानी से बाहर भी निकाला जा सकता है।

डुअल ऑटो आइस मेकर

डुअल ऑटो आइस मेकर दो अलग मेकर में सामान्य आइस क्यूब और आइस बाइड्स बनाता है। आइस बाइट्स छोटे आकार के होते हैं और पेय को ज्यादा तेजी से ठंडा कर सकते हैं, जो कि बच्चों वाले परिवारों के लिए एक शानदार सुविधा है। डुअल आइस मेकर एक दिन में 2.8 किलो बर्फ बना सकता है और एक बारे में 4.1 किलो बर्फ स्टोर कर रख सकता है।

UV डियोडोराइजिंग फिल्टर™

नया बिल्ट-इन डियोडोराइजिंग फिल्टर आपके फ्रिज में मौजूद हवा से निकलने वाले बैक्टीरिया के कारण पैदा होने वाली बदबू को UV टेक्नोलॉजी से कम करता है, जो लगातार फिल्टर को भी साफ करता रहता है।

ट्रिपल कूलिंग सिस्टम

एक ट्रिपल कूलिंग सिस्टम तीन विशेष कूलरों का इस्तेमाल कर फ्रिज और फ्रीजर के तीन हिस्सों को स्वतंत्र रूप से ठंडी हवा की आपूर्ति करता है। यह सिस्टम भंडारण की अधिकतम संभव परिस्थितियां तैयार करने और उसमें बदबू को मिलने से रोकने के लिए हर हिस्से में तापमान और नमी को नियंत्रित करता है।  

कनेक्टेड लिविंग एक्सपीरियंस

फ्लेक्स रेफ्रिजरेटरों का फैमिली हब™ 6.0 मॉडल उपभोक्ताओं को घर में एक कनेक्टेड अनुभव देने के लिए AI और सैमसंग के स्मार्टथिंग्स ऐप से संचालित है। इंट्युटिव तकनीक उपभोक्ताओं को यह भी बताती है कि लंबे समय से रखा हुआ कोई खाद्य पदार्थ कब समाप्त हो गया। बिक्सबी के नए इंडियन इंग्लिश वर्जन के साथ उपभोक्ता न सिर्फ कनेक्टेड रह सकते हैं, बल्कि फैमिली हब™ मॉडल के रेफ्रिजरेटरों को नियंत्रित भी कर सकते हैं।  

अपने संग्रह से कला का प्रदर्शन करें

फैमिली हब™ एक डिजिटल फ्रेम प्रदर्शित करता है जो यूजर्स को तैयार किए गये एक संग्रह में से अपनी पसंद की कलाकृति का प्रदर्शन करने की सुविधा देता है। यह कई ऐसे स्क्रीन व्यू विकल्प भी पेश करता है, जो किचेन की सज्जा के अनुरूप रेफ्रिजरेटर को ढाल सकते हैं। इनमें फैमिली बोर्ड भी शामिल है, जो कि फैमिली हब का डिजिटल इंटरफेस है और यूजर्स के लिए एनालॉग आयाम पेश करता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :