दोनों कंपनियों ने मिलकर पिछले साल कुल 81.8 अरब डॉलर के चिप की खरीदारी की.
साल 2017 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्पल शीर्ष सेमीकंडक्टर चिप खरीदार रहे और दोनों कंपनियों ने मिलकर पिछले साल कुल 81.8 अरब डॉलर के चिप की खरीदारी की, जो कि साल 2016 की तुलना में 20 अरब डॉलर की बढ़ोतरी है। मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
दोनों कंपनियां वैश्विक चिप बाजार के 19.5 फीसदी का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनमें दक्षिण कोरियाई दिग्गज 10.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है, जबकि एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 9.2 फीसदी है।
गार्टनर के मुख्य शोध विश्लेषक मासातुसन यामाजी ने एक बयान में कहा, "सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्पल ने ना सिर्फ अपने नंबर 1 और नंबर 2 की स्थिति को बरकरार रखा है, बल्कि 2017 में उन्होंने सेमीकंडक्टर पर किए जाने वाले खर्च में भी बढ़ोतरी की।"
वित्त वर्ष 2016-17 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की वृद्धि दर 37.2 फीसदी रही, जबकि एप्पल की वृद्धि दर 27.5 फीसदी रही। यामाजी ने कहा, "ये दोनों कंपनियां साल 2011 से ही शीर्ष पर है। इनके बाद डेल, लेनोवो और हुआवेई है, जिनकी वृद्धि दर क्रमश: 15.9 फीसदी, 9.6 फीसदी और 32.1 फीसदी रही।"