digit zero1 awards

सैमसंग ने अपने होम अप्लायंस की खरीद पर किया 4 करोड़ रुपये के लकी ड्रॉ पुरस्कारों का ऐलान, देखें क्या है माजरा

सैमसंग ने अपने होम अप्लायंस की खरीद पर किया 4 करोड़ रुपये के लकी ड्रॉ पुरस्कारों का ऐलान, देखें क्या है माजरा
HIGHLIGHTS

15 दिसंबर, 2021 से 26 जनवरी, 2022 के बीच खरीदें सैमसंग होम अप्लायंस और कॉन्टेस्ट की माइक्रोसाइट पर करें पंजीकरण

लगभग 600 उपभोक्ताओं को मिलेगा सैमसंग एयरड्रेसर, रेफ्रिजरेटर तथा माइक्रोवेव जीतने का मौका

अतिरिक्त ऑफर्स में 20 प्रतिशत तक कैशबैक और 990 रुपये से शुरू होने वाली ईएमआई

भारत के सबसे बड़े तथा सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने क्रिसमस तथा नए साल के जश्न को और भी मजेदार बनाने के लिए अपने होम अप्लायंसेज पर न्यू इयर लकी ड्रॉ स्पर्द्धा की घोषणा की है।

15 दिसंबर, 2021 से 26 जनवरी, 2022 के बीच सैमसंग रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, डिशवॉशर तथा एयरड्रेसर खरीदने वाले लगभग 600 उपभोक्ताओं को 4 करोड़ रुपये के सैमसंग एयरड्रेसर, रेफ्रिजरेटर अथवा माइक्रोवेव जीतने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

उन्हें खरीदारी पूरी होने के बाद माइक्रोसाइट पर पंजीकरण करना है और इनवॉयस यानी बिल अपलोड करना है। स्पर्द्धा की अवधि के दौरान चार अलग-अलग मौकों पर विजेताओं का ऐलान किया जाएगा। देश भर में (तमिलनाडु के अलावा) सभी अग्रणी रिटेल स्टोरों से सैमसंग होम अप्लायंस खरीदने पर इस स्पर्द्धा में हिस्सा लिया जा सकता है।

तमिलनाडु में उपभोक्ताओं के लिए सैमसंग एक अन्य स्पर्द्धा लाई है, जिसमें उन्हें खरीदे हुए सैमसंग होम अप्लायंस के बिल के साथ माइक्रोसाइट पर एक स्लोगन भी डालना होगा। प्रमोशन की अवधि खत्म होने पर तमिलनाडु से 18 भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में

इसके साथ ही पूरे भारत के उपभोक्ता ऑफर की अवधि के दौरान 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त कैशबैक और मात्र 990 रुपये से शुरू होने वाली ईएमआई जैसी पेशकशों का भी लाभ उठा सकते हैं।

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार) राजू पुल्लन ने कहा, “2021 खत्म होने वाला है, इसलिए सैमसंग में हम अपने उपभोक्ताओं को हमारे प्रति स्नेह तथा प्रतिबद्धता दिखाने के लिए इनाम देकर क्रिसमस तथा नए साल के जश्न को और भी उम्दा बनाना चाहते हैं। हमने उन्हें अपने घरों को सैमसंग की प्रीमियम तकनीक तथा उत्पादों के साथ अपने घरों को अपग्रेड करने का मौका प्रदान करने के लिए एक अनूठी स्पर्द्धा तैयार की है।”

यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo