सैमसंग ने अपने नए गैलेक्सी टैब A टेबलेट्स पेश किये

Updated on 21-Apr-2015
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने अपने दो नए मेटल टेबलेट्स की घोषणा की है. यह दो नए गैलेक्सी टैब A 8 और 9.7-इंच वैरिएंट्स में आयेंगे.

सैमसंग ने अपनी नई गैलेक्सी टैब A रेंज के टेबलेट्स की घोषणा कर दी है. यह नए टेबलेट्स हलके, पतले और मेटल से बने हैं. इन दो नए टेबलेट्स से एक 8-इंच का मॉडल है और दूसरा 9.7-इंच का.

ज्यादातर टेबलेट्स हार्डवेयर के तत्त्वों को भी अगर जोड़ दें तो एक जैसे ही फीचर्स ऑफर करते हैं. लेकिन इसके अलावा टेबलेट्स अलग साइज़, और बहार संरचना में कुछ अलग हो सकते हैं. ज़रा नीचे दी गई स्पेसिफिकेशन शीट पर भी ध्यान दें:

Samsung Galaxy Tab A 8-inch Samsung Galaxy Tab A 9.7-inch
SoC Qualcomm Snapdragon 410 Qualcomm Snapdragon 410
CPU Quad-core 1.2 GHz Cortex A-53 Quad-core 1.2 GHz Cortex A-53
RAM 1.5GB 1.5GB
Storage 16/32GB 16/32GB
microSD support 128GB 128GB
Display 8-inch 9.7-inch
Resolution 1024 x 768p 1024 x 768p
Connectivity Wi-Fi, Bluetooth 4.0 Wi-Fi, Bluetooth 4.0
Rear camera 5MP 5MP
Front camera 2MP 2MP
OS Android 5.0 Android 5.0
Battery 4200mAh 6000mAh

जैसा ही हम पहले ही पढ़ चुकें हैं यह दोनों ही टेबलेट्स मेटल से बने हैं, जो सैमसंग में पहले आने वाले प्लास्टिक की बनावट से काफी अलग और आकर्षक है. इसके अलावा एक और बदलाव इसमें देखने को मिल रहा है, पिछले टेबलेट्स के मुकाबले इसकी डिस्प्ले पहले 4:3 रेश्यो की थी उसे बदलकर 16:9 और 16:10 कर दिया गया है. सॉफ्टवेर की अगर बात करें तो दोनों ही टेबलेट्स में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्री-इन्सटाल्ड है और वनड्राइव पर आपको 2 साल के लिए 100GB डाटा भी दिया जा रहा है.

8-इन्च टेबलेट के लिए सैमसंग ने $229 (Rs. 14,420 लगभग)  और 8.9-इंच के लिए $299 (Rs. 18,827 लगभग) तय किये हैं. इसके अलावा इसके तीसरे 9.7-इंच मॉडल के लिए आपको $349 (Rs. 22,000 लगभग) देने होंगे.

अभी ये सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स में लॉन्च हुए हैं। बाकी मार्केट्स में कब और कितने मूल्य का होगा, इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं दी गयी हैं. पर, हमें उम्मीद है ये जल्द ही लॉन्च हो जायेगा

सोर्स: बिज़नसवायर 

Hardik Singh

Light at the top, this odd looking creature lives under the heavy medication of video games.

Connect On :