Samsung 970 EVO Plus NVMe M.2 कंज्यूमर SSDs भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs.6,479

Updated on 24-Jan-2019
HIGHLIGHTS

सैमसंग की यह SSDs नई 96-लेयर 3D NAND चिप्स से लैस है और इसकी कीमत Rs.6,479 से शुरू होती है।

सैमसंग ने अपनी पहली NVMe SSDs को पेश किया है जो नई 96-लेयर 3D NAND फ़्लैश मेमोरी है जिसे 970 EVO Plus के रूप में पेश किया गया है। Samsung 970 EVO Plus ने Samsung 970 EVO की जगह ली है और इन दोनों SSDs में मुख्य अंतर नई NAND चिप का है। यह SSDs 250GB, 500GB, 1TB और 2TB की क्षमता में उपलब्ध होगा। 250GB SKU की कीमत Rs.6,479/- से शुरू होती है और ये सभी SSDs सैमसंग की 5 साल की वारंटी के साथ आती हैं।

Samsung 970 EVO Plus की स्पेसिफिकेशंस

Samsung 970 EVO Plus को भी पिछले 970 EVO के समान कंट्रोलर दिया गया है। हालांकि फर्मवेयर में किए गए सुधार इन दोनों के बीच अंतर को परिभाषित करेंगे। नई ड्राइव प्रति सेकंड 3,500 मेगाबाइट रीड स्पीड और 3,300 MB/s की राइट स्पीड डिलीवर करती है। जबकि रीड ऑपरेशंस के लिए रैंडम स्पीड 620,000 IOPS है और राइट ऑपरेशंस के लिए 560,000 IOPS है।

Samsung 970 EVO Plus Specifications
SKU 970 EVO Plus 970 EVO
Interface PCIe Gen 3.0 x4, NVMe 1.3 PCIe Gen 3.0 x4, NVMe 1.3
Form Factor M.2 (2280) M.2 (2280)
Storage Memory Samsung 9x-layer V-NAND 3-bit MLC Samsung 64-layer V-NAND 3-bit MLC
Controller Samsung Phoenix Controller Samsung Phoenix Controller
DRAM 2GB LPDDR4 DRAM (2TB) 2GB LPDDR4 DRAM (2TB)
1GB LPDDR4 DRAM (1TB) 1GB LPDDR4 DRAM (1TB)
512MB LPDDR4 DRAM (250GB/500GB) 512MB LPDDR4 DRAM (250GB/500GB)
Capacity 2TB, 1TB, 500GB, 250GB 2TB, 1TB, 500GB, 250GB
Sequential Read/Write Speed Up to 3,500/3,300 MB/s Up to 3,500/2,500 MB/s
Random Read/Write Speed (QD32) Up to 620,000/560,000 IOPS Up to 500,000/480,000 IOPS
Management Software Samsung Magician Software Samsung Magician Software
Total Bytes Written 1,200TB (2TB) 1,200TB (2TB)
600TB (1TB) 600TB (1TB)
300TB (500GB) 300TB (500GB)
150TB (250GB) 150TB (250GB)
Warranty Five-year Limited Warranty Five-year Limited Warranty

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मेमोरी बिज़नेस के ब्रांड प्रोडक्ट मार्केटिंग के वाईस प्रेसिडेंट Dr. Mike Mang ने कहा, “2015 में कंज्यूमर मार्केट मने पहली NVMe SSDs पेश करने के बाद सैमसंग लगातार SSD डिज़ाइन और परफॉरमेंस के मामले में टेक्निकल बैरियर्स को चैलेंज कर रहा है। नए 970 EVO Plus को सैमसंग की फिफ्थ-जनरेशन V-NAND तकनीक द्वारा संचालित किया गया है और यह इस श्रेणी में आने वाले कई SSDs को टक्कर देगा, और 4K कॉन्टेंट एडिटिंग, 3D मॉडलिंग और सिमुलेशन और हैवी गेमिंग जैसे टास्क पर बढ़िया परफॉर्म कर पाएगा।”

Samsung 970 EVO Plus कीमत

Samsung 970 EVO Plus के 250 GB SKU की कीमत MRP Rs.6,479 रखी गई है। इसके अलावा 500GB, 1TB और 2TB SKUs की कीमत क्रमश: Rs.9,359, Rs.17,999 और Rs.35,999 रखी गई है जबकि इसका 2TB वैरिएंट अप्रैल में उपलब्ध होगा।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :