Samrat Prithviraj रिलीज़ होते ही UP में हुई टैक्स फ्री, एक्टर्स ने पोस्ट कर के साझा किए फिल्म के लिए जज़्बात
Samrat Prithviraj हुई रिलीज़
UP में टैक्स फ्री की जा चुकी है Samrat Prithviraj
मानुषी छिल्लर ने फिल्म से किया है डेब्यू
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री Yogi Adityanath ने गुरुवार को घोषणा की थी कि बॉलीवुड फिल्म समराट पृथ्वीराज राज्य में टैक्स-फ्री रहेगी, जिससे आम आदमी भी इसे देख सकता है। मुख्य मंत्री ने लखनऊ में लोक भवन में अपने सहकर्मियों के साथ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देख कर ये बात कही थी।
उन्होंने यह भी कहा, कि "फिल्में केवल मनोरंजन का जरिया ही नहीं बल्कि जागरूकता फैलाने, प्रेरणा देना और समाज को सही दिशा में लाने का जरिया भी होती हैं।"
यह भी पढ़ें: एक बार चार्ज करने पर पूरे 94 दिन तक चलता है ये फोन, इसे स्मार्टफोन कहें या पावरहाउस?
उन्होंने आगे कहा, "लोग फिल्म में दिखाई गई उत्तर प्रदेश की जगहों के बारे में जानेंगे। फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ इतिहास भी बताती है। यह बताती है की बिना अतीत के कोई वर्तमान नहीं है।
फिल्म रिलीज़ होते ही लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं और फिल्म रिलीज़ होते ही एक्ट्रेस ने पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है।
मानुषी छिल्लर ने फिल्म रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, अपने गौरवशाली इतिहास के वीर सपूत और दिल्ली की राजगद्दी पर बैठने वाले अंतिम हिन्दू शासक, भारत के महान वीर योद्धाओं में शुमार, सम्राट पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की कहानी..आज से आपकी. आज से बड़ी स्क्रीन पर देखिए सम्राट पृथ्वीराज….
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card-Pan Card को अभी कर लें लिंक; नहीं तो लगेगी दोगुनी पेनल्टीफिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 18 साल की रिसर्च, 2 साल के VFX और 3 कोरोना लहर, आखिरकार ये दिन आ ही गया। अब वक्त है घर के पास वाले सिनेमाघर जाने का। सम्राट पृथ्वीराज रिलीज़ हो गई है।