नए अफवाओं के अनुसार, ऐसा भी कहा जा रहा है की, गुगल पिक्सेल ब्रांड के तहत एक नया डिवाइस भी लाँच करने वाला है.
आखिरकार एप्पल ने अपने नए आईफोन्स लाँच किए, अब बारी है गुगल के नए डिवायसेस लाँच होने की. कुछ दिनों पहले सामने आई रिपोर्ट नुसार, गुगल हुवावे के साथ पार्टनरशिप कर के नया नेक्सस 7 डिवाइस लाँच करने जा रहा है. और नए अफवाओं के अनुसार, गुगल पिक्सेल ब्रांड के तहत अपने नया डिवाइस लाँच करने वाला है.
अफवाओं के अनुसार, नेक्सस 7 के स्पेक्स की बात करें तो, इसमें AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 2560x1440p के साथ आएगी. यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होगा. इस टैबलेट में 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज होगा. लेकिन इसमें मायक्रो-एसडी कार्ड होगा की नहीं, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इसमें 13MP का रियर कैमरा होगा. लेकिन इसमें पुराने मोडल की तरह इसमें स्टिरियो स्पीकर्स होंगे या नहीं इसके बारे कुछ जानकारी नहीं मिली है.
इसके साथ ही गुगल दो नए नेक्सस फोन्स लाँच करने की तैयारी में हेै, जो हुवावे नेक्सस 6P और LG नेक्सस 5X की जगह लेंगें. इससे पहले सामने आई रिपोर्ट नुसार, HTC अपने दो नए फोन्स बनाएगा. जिसका कोडनेम “Marlin” और “Sailfish” रहेगा.ये फोन्स भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होंगे.