बाहुबली (Baahubali) के बाद डायरेक्टर SS राजामौली ने एक बार फिर साबित कर दिया क्योंकि वे भारतीय सिनेमा के टॉप डायरेक्टर में शुमार किए जाते हैं। आरआरआर (RRR) रिलीज़ के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कमाई ने नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म के हिन्दी वर्जन ने 5 दिन में 107.59 करोड़ की कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, RRR ने पांचवे दिन यानि मंगलवार को 15.02 करोड़ का कलेक्शन किया। 5 दिन में राजामौली की फिल्म का हिन्दी वर्जन में कुल कलेक्शन 107.59 करोड़ हो गया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। हिन्दी में भी फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है।
RRR ने 19 करोड़ के साथ खाता खोला था। इसके बाद से फिल्म की कमाई का ग्राफ काफी बढ़ रहा है। फिल्म ने 4 दीयों में 91.50 करोड़ की कुल कमाई की है। अब 5वें दिन यानी मंगलवार की कमाई मिलाने के बाद आरआरआर (RRR) के हिन्दी वर्जन की कमाई Rs 100 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। अगर फिल्म की कमाई की यही रफ्तार जारी रहेगी तो RRR कई सारे नए रिकॉर्ड सेट कर देगी।
यह भी पढ़ें: कैसे Rs 9,999 वाला Redmi 9i Sport मिलेगा Rs 7,399 में, देखें Flipkart का यह ऑफर
RRR SS राजामौली की हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली-द बिगिनिंग और बाहुबली-द कन्क्लूजन ने बनाया तथा। दूसरी ओर, RRR रामचरण और जूनिय NTR की पहली 100 करोड़ हिन्दी फिल्म है।