RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड

Updated on 30-Mar-2022
HIGHLIGHTS

RRR का हिन्दी वर्जन लगातार कर रहा है कमाई

5 दिन में आरआरआर के हिन्दी वर्जन ने कमा लिए हैं 107.59 करोड़

RRR जल्द ही तोड़ेगा Baahubali के रिकॉर्ड

बाहुबली (Baahubali) के बाद डायरेक्टर SS राजामौली ने एक बार फिर साबित कर दिया क्योंकि वे भारतीय सिनेमा के टॉप डायरेक्टर में शुमार किए जाते हैं। आरआरआर (RRR) रिलीज़ के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कमाई ने नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म के हिन्दी वर्जन ने 5 दिन में 107.59 करोड़ की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: Redmi 10 Offer: Rs 5000 डिस्काउंट के साथ मिल रहा है यह स्मार्टफोन, 128GB स्टोरेज, 50MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 680 से लैस

5 दिन में RRR ने कमाए इतने करोड़

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, RRR ने पांचवे दिन यानि मंगलवार को 15.02 करोड़ का कलेक्शन किया। 5 दिन में राजामौली की फिल्म का हिन्दी वर्जन में कुल कलेक्शन 107.59 करोड़ हो गया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। हिन्दी में भी फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है।

RRR ने 19 करोड़ के साथ खाता खोला था। इसके बाद से फिल्म की कमाई का ग्राफ काफी बढ़ रहा है। फिल्म ने 4 दीयों में 91.50 करोड़ की कुल कमाई की है। अब 5वें दिन यानी मंगलवार की कमाई मिलाने के बाद आरआरआर (RRR) के हिन्दी वर्जन की कमाई Rs 100 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। अगर फिल्म की कमाई की यही रफ्तार जारी रहेगी तो RRR कई सारे नए रिकॉर्ड सेट कर देगी।

यह भी पढ़ें: कैसे Rs 9,999 वाला Redmi 9i Sport मिलेगा Rs 7,399 में, देखें Flipkart का यह ऑफर

RRR SS राजामौली की हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली-द बिगिनिंग और बाहुबली-द कन्क्लूजन ने बनाया तथा। दूसरी ओर, RRR रामचरण और जूनिय NTR की पहली 100 करोड़ हिन्दी फिल्म है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :