बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद हर कोई एस एस राजामौली की RRR का बेसब्री से इंतजार कर रहा था और 25 मार्च को लोगों का ये इंतजार खत्म हुआ जब जूनियर एनटीआर और राम चरण की स्टारर RRR सिनेमाघरों में रिलीज हुई। RRR के साथ ही जूनियर एनटीआर ने अपना पहला हिंदी डेब्यू किया। रीलीज के बाद यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, और इसी के साथ इस फिल्म ने लोगों के दिलों मे जगह बना ली और अब RRR एकेडमी अवॉर्ड्स में भी सफलता का परचम लहराने वाली है।
फिल्म RRR को वेस्टर्न ऑडियंस का भी बेशुमार प्यार मिला है फिल्म की सक्सेस का बड़ा सबूत पॉपुलर वैरायटी मैगजीन की एक रिपोर्ट से मिला है। मैगजीन ने अपने ऑस्कर प्रेडिक्शन लिस्ट में ऑल कंटेंडर्स और बेस्ट पिक्टर कैटिगरी में फिल्म RRR को शामिल किया है। साथ ही मैगजीन ने जूनियर एनटीआर को बेस्ट एक्टर कैटिगरी की लिस्ट में रखा है। फिल्म RRR में लीड स्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा थे, दोनों ही कलाकारों ने अच्छा काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़े- OnePlus के स्मार्टफोन की कीमत में हुई गिरावट, इतनी है इसकी कीमत
वैरायटी मैगजीन की ऑस्कर प्रेडिक्शन की लिस्ट में जूनियर एनटीआर का नाम देखा गया है और उनका नाम देखकर उनके फैंस की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है। टॉप हॉलीवुड स्टार्स के साथ जूनियर एनटीआर को लिस्ट में देखकर फैंस खुशी मना रहें है और वह इस बात से काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं। उनके सभी फैंस के लिए ये एक प्राउड मोमेंट से कम नही है। और इसी के साथ फैंस इसके लिए राजामौली का धन्यवाद कर रहे हैं। फिल्म RRR सिनेमाघरों में 25 मार्च को रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़े-Infinix Hot 12 को 6000mAh की बैटरी और 90Hz डिस्प्ले के साथ किया गया लॉन्च
फिल्म RRR को ऑस्कर अवॉर्डस मिलने की बात करें तो यह फिल्म विदेशों में भी काफी चर्चित हुई और इस फिल्म की विदेशों में भी बहुत तारीफ हुई। विदेशी डायरेक्टरों को भी राजामौली की फिल्म पसंद आई। साथ ही फिल्म RRR को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्डस 2022 में दो बार सम्मानित किया गया था। ऐसे में काफी ज्यादा उम्मीद है कि यह फिल्म ऑस्कर जीत सकती है।