Rolls Royce Phantom VIII भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 9.5 करोड़

Updated on 23-Feb-2018
HIGHLIGHTS

इस कार के स्टैण्डर्ड वर्जन की कीमत Rs. 9.5 करोड़ है, जबकि इसके एक्सटेंडेड व्हीलबेस वेरियंट की कीमत Rs. 11.35 करोड़ है.

Rolls-Royce Phantom VIII को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह इस मॉडल की 8वीं जनरेशन है. इस कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मौजूद है. कंपनी ने इसे KUN एक्सक्लूसिव के साथ पार्टनरशिप में उतारा है और कंपनी चेन्नई और हैदराबाद को प्राइम सिटीज की तरह टारगेट कर रही है. इस कार के स्टैण्डर्ड वर्जन की कीमत Rs. 9.5 करोड़ है, जबकि इसके एक्सटेंडेड व्हीलबेस वेरियंट की कीमत Rs. 11.35 करोड़ है.

फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज़ सेल में मिल रहे हैं इन प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स

इस कार में ड्राइवर की सहूलियत के लिए अलर्टनेस असिस्टेंस, एक्टिव क्रूज कंट्रोल, पेडेसट्रेन और क्रॉस-ट्रैफिक वार्निंग, लेन डिपार्चर और विसिविलिटी असिस्टेंस जैसे फीचर के अलावा पनोरोमिक व्यू, हेलीकाप्टर व्यू, आल-अराउंड विसिबिलिटी, नाईट विज़न असिस्टेंस और 7"x3" हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका कैबिन साउंड-प्रूफिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 

यह कार 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन से लैस है जो 563bhp और 900Nm टार्क देता है. इसमें 8-स्पीड ZF ट्रांसमिशन भी मौजूद है.

Connect On :