Reliance Industries Limited (RIL) अपनी 46वीं ‘एनुअल जनरल मीटिंग 2023’ (AGM) को आज यानि 28 अगस्त 2023 को आयोजित करने वाला है। यह AGM दोपहर 2 बजे के आसपास शुरू होगी और इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा।
46वीं ‘एनुअल जनरल मीटिंग 2023’ (AGM) से पहले ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर प्राइज़ 2% बढ़ गया है। वहीं BSE में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 2.12% बढ़कर 216.75 रुपए पर पहुँच गए हैं। इसी बीच, NSE पर JFSL का शेयर प्राइज़ 0.75% बढ़कर 216.10 पर चल रहा था।
यह भी पढ़ें: iQOO Z8: इस दिन लॉन्च हो रहा iQOO का ये धांसू फोन, मिलेगा 64MP OIS कैमरा और तगड़े फीचर
AGM 2023 में फ्यूचर रिटेल IPO, रिलायंस जियो IPO, 5G डिवाइस के लॉन्च, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर डिटेल्स और भविष्य में RIL की सफलता को लेकर योजनाओं जैसी कई घोषणाएं होने की उम्मीद है। तो चलिए थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं कि AGM 2023 में हम किन घोषणाओं की उम्मीद कर सकते हैं।
1. मुकेश अम्बानी RIL 5G रोल आउट और प्रीपेड प्लांस को लेकर अपडेट दे सकते हैं। जुलाई में कंपनी ने 999 रुपए में Jio Bharat फोन को लॉन्च किया था। इस फोन का लक्ष्य उन ग्राहकों तक किफायती कीमत में बेस्ट-इन-क्लास Jio 4G नेटवर्क पहुँचाना है जो अब भी 2G तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
2. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी Jio AirFiber और Jiobook लैपटॉप्स की लॉन्च डेट का खुलासा करेगी।
3. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को बढ़ाने के बारे में भी कंपनी की कुछ योजनाएं हैं।
यह भी पढ़ें: Realme 11 5G vs Realme 11 4G: Realme के दो फुल ऑन धमाका फोन्स के बीच तगड़ा बैटल! कौन किसे दे रहा मात
4. बाजार में फ्यूचर रिटेल IPO को लेकर घोषणा होने की भी उम्मीद की जा रही है। 2019 के AGM में RIL ने घोषणा की थी कि यह अगले 5 सालों में टेलिकॉम और रिटेल बिज़नेस को लिस्ट करेगा।
5. RIL द्वारा प्रीपेड बंडल्ड पैक्स को लेकर Netflix के साथ पार्टनरशिप पर भी कुछ अपडेट दिए जा सकते हैं।
6. रिपोर्ट्स के जरिए यह भी जानकारी मिली है कि ‘रिलायंस न्यू एनर्जी’ क्लीन एनर्जी में निवेश पर भी कोई अपडेट दे सकती है।