रिको 28 अक्टूबर को लॉन्च करेगा थीटा SC कैमरा

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

थीटा SC कैमरा थीटा S 360-डिग्री कैमरा का छोटा वर्जन है.

जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी, रिको ने घोषणा की है कि वह थीटा S 360-डिग्री कैमरे के एक छोटे वर्जन थीटा SC को पेश करेगा. रिको थीटा SC में ट्विन-f/2.0 लेन्सेस 12 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ मौजूद है, यह 360-डिग्री तस्वीरें ले सकता है और 1080पिक्सल गुणवत्ता वाली 360 वीडियोस भी ले सकता है. यह कैमरा जनता के लिए 28 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. इस कैमरे की कीमत $300 होगी, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग Rs. 20,000 है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
    
थीटा S को एक साल पहले लॉन्च किया गया था, इसको 360-डिग्री वीडियोस के लिए अच्छे रिव्यु भी मिले हैं और इसे शुरुआत करने वालों के लिए एक अच्छा 360 कैमरा बताया गया है. हालाँकि इसमें कोई कमियां नज़र नहीं आती हैं, लेकिन इससे ली गई फोटोज की गुणवत्ता बहुत बढ़िया भी नहीं कही जा सकती हैं. इसकी नॉइज़ कैंसलेशन क्षमता ज्यादा बढ़िया नहीं कही जा सकती है. हालाँकि इसका कैमरा ठीक काम करता है. रिको की सबसे खास बात है इसकी कीमत और इस 360 कैमरे को बढ़ी आसानी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Connect On :