Ricoh PJ6181, PJ KU12000 हाई-एंड प्रोजेक्टर्स भारत में लॉन्च
दोनों ही प्रोजेक्टर्स 500-इंच साइज़ तक प्रोजेक्ट कर सकते हैं.
Ricoh ने भारतीय बाज़ार में दो नए प्रोजेक्टर्स PJ6181, PJ KU12000 को पेश किया है. Ricoh PJ6181 में तीन ब्राइटनेस ऑप्शन मिलते हैं और यह 500-इंच साइज़ तक प्रोजेक्ट कर सकता हैं. यह 10 से 100 लोगों के लिए उपयुक्त है. इसमें ब्राइटनेस ऑप्शन 6,200 लुमेन मिलता है. कंपनी का दावा है कि इस प्रोजेक्टर को बहुत ही आराम से यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
PJ KU12000 प्रोजेक्टर 12000 लुमेन की ब्राइटनेस देता है, कंपनी का दावा है कि यह म्यूजियम, आर्ट गैलरी जैसी जगहों के लिए बहुत ही उपयोगी है. यह प्रोजेक्टर WUXGA रेजोल्यूशन देता है. इसका रेजोल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है और यह 500-इंच साइज़ तक प्रोजेक्ट कर सकता है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस