अगर आपके बच्चे की उम्र पांच साल से कम है तो आप उसके लिए भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। हालांकि, इतनी कम उम्र के बच्चों के लिए UIDAI बायोमेट्रिक डिटेल्स नहीं लेता है। इन बच्चों के आधार के लिए उनका फोटो, पता और माता/पिता के आधार से इसे लिंक किया जाता है। 5 से 15 साल की उम्र के बीच के बच्चों के आधार में फिंगरप्रिंट, आंखों की पुतली और उनके फोटो के डिटेल्स अपडेट किए जाते हैं। बच्चों का आधार अपडेट करते समय माता/पिता को उनके सभी डीटेल चेक कर लेने चाहिए। बच्चों के डेट ऑफ बर्थ यानि जन्मतिथि को भी ध्यान से चेक कर लेना चाहिए।
UIDAI ने जानकारी दी है कि बच्चे का आधार बनावते समय फॉर्म सबमिट होने से पहले एक बार उनकी जन्मतिथि ध्यान से देख लें। इसके बाद जन्मतिथि में कोई गड़बड़ी होने पर केवल एक ही बार सही या अपडेट किया जा सकता है। ऐसे में निम्न बातों का खास ध्यान रखें…
बच्चे या किसी भी व्यक्ति के आधार में जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए उन्हें वैलिड प्रुफ देना होगा जिनमें उनके जन्मदिन की अहम जानकारी दी गई है। नीचे दिए गए किसी भी एक डॉकयुमेंट की मदद से आप जन्मतिथि अपडेट कर सकते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र
SSLC बुक/सर्टिफिकेट
पासपोर्ट
किसी भी गैजेटेड अधिकारी द्वारा सत्यापित सर्टिफिकेट. यह UIDAI द्वारा एनरोलमेंट/अपडेट के लिए तय किए गए स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट में होना चाहिए.
सरकारी विभाग द्वारा जारी किया गया कोई ऐसा पहचान पत्र, जिनमें फ़ोटो और जन्मदिन की जानकारी दी गई हो.
किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फ़ोटो आईडी कार्ड. इस आईडी कार्ड पर जन्मदिन की जानकारी होना जरूरी है.
पैन कार्ड
सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मार्कशीट.
किसी भी सरकारी उपक्रम द्वारा जारी फ़ोटो आईडी कार्ड, जिनमें जन्मतिथि की जानकारी दी गई हो.