Reliance Jio की ओर से 5G सलूशन की घोषणा, जल्द ही परीक्षण करने की तैयारी?
Jio का 5G पूरी तरह से होगी भारतीय
जियो के 5G को नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को डेडिकेटेड किया गया है
Jio 4G को बड़ी आसानी से ही 5G में अपग्रेड करने वाला है
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को अपनी 43वीं AGM ने इस बात की घोषणा की है कि Jio एक होमगार्ड 5G सलूशन विकसित कर रहा है। अंबानी ने कहा कि भारत में Jio 5G का सलूशन स्क्रैच से किया गया है। इससे Jio भारत में "विश्व स्तरीय 5G सेवा" लॉन्च कर सकेगा। अंबानी ने कहा कि यह 5G सलूशन ट्रायल के लिए वैसे ही तैयार हो जाएगा जैसे ही भारत में 5G स्पेक्ट्रम उपलब्ध होता है, और इसके बाद अगले साल तक कंपनी इसकी फील्ड डिप्लॉयमेंट के लिए तैयार है।
रिलायंस एजीएम 2020 की लाइवस्ट्रीम के दौरान, मुकेश अंबानी ने खुलासा किया कि Jio 5G भारत में इंजीनियरों द्वारा विकसित किया गया था और यह पीएम नरेंद्र मोदी की "आत्मनिर्भर भारत" विज़न को डेडिकेटेड है। अंबानी ने Jio 5G के लिए एक रोडमैप भी पेश किया है, जिसमें कहा गया कि 5G स्पेक्ट्रम उपलब्ध होने और फील्ड परिनियोजन के लिए तैयार होते ही यह भारत में पहली बार अपनी 5G सेवा का परीक्षण करेगा। कंपनी पूरी तरह से प्रबंधित सेवा के रूप में विश्व के अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों को Jio 5G सलूशन के निर्यात पर भी योजना बना रही है।
First Virtual, 43rd Annual General Meeting (Post-IPO) of Reliance Industries Limited (RIL) begins…#RILAGM #NayeIndiaKaNayaJosh #Jio
— Reliance Jio (@reliancejio) July 15, 2020
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने यह भी साझा किया कि Jio के 4G नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करना आसान होगा, इसके लिए उन्होंने सभी IP नेटवर्क आर्किटेक्चर को जिम्मेदार माना है, जिसके कारण यह संभव हो सकेगा।
अंबानी ने यह भी कहा, ''इन तकनीकों का उपयोग करके हम मीडिया, वित्तीय सेवाओं, नए वाणिज्य सेवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट मन्युफैक्चर और स्मार्ट मोबिलिटी जैसे कई उद्योग वर्टिकल में अच्छे खासे समाधान बना सकते हैं।''
इसके अतिरिक्त, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह भी कहा है कि, Jio Platforms में Google की ओर से Rs 33,737 करोड़ का निवेश किया गया है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile