रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच Ookla के स्पीटेस्ट को लेकर तकरार बढ़ गई है
टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच स्पीडटेस्ट को लेकर तकरार बढ़ गई है. यूएस की कंपनी Ookla के स्पीडटेस्ट रिजल्ट के मुताबिक एयरटेल भारत का सबसे तेज इंटरनेट नेटवर्क है. स्पीडटेस्ट के इन रिजल्ट्स को रिलायंस जियो ने फर्जी बताया है.
रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच इस स्पीडटेस्ट विवाद से पहले भी तकरार हो चुकी है. रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू इयर ऑफर के बाद से ही दोनो टेलीकॉम ऑपरेटर्स के बीच तकरार की स्थिति थी. एयरटेल ने टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि TRAI ने जियो को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी. एयरटेल ने रिलायंस के इस ऑफर को गैर प्रतिस्पर्धी बताया था.
इसके बाद एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए कई ऑफर्स बाजार में उतारे थे जिससे वो नए कस्टमर जोड़ सके और पुराने कस्टमर्स को रोक सके. इस विवाद के बाद अब Ookla के स्पीडटेस्ट को लेकर दोनो टेलीकॉम आपरेटर्स फिर आमने सामने हैं.
जियो ने Ookla के टेस्ट को 'पेड रिजल्ट'करार दिया था. आपको बता दें कि ग्लोबल इंटरनेट स्पीड टेस्ट सर्विस Ookla ने एयरटेल को भारत में सबसे तेज इंटरनेट नेटवर्क बताया था. इस पर जियो ने स्पीटटेस्ट रिजल्ट को फर्जी बताते हुए कहा कि स्पीडटेस्ट के लिए अपनाए गए तरीके गलत थे.