Reliance Jio यूजर्स सावधान! शुरू हुआ नया कॉल स्कैम, ये गलती करते ही हो जाएंगे ‘कंगाल’, कंपनी की चेतावनी

Updated on 08-Jan-2025

Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. लेकिन, अब जियो यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है. Reliance Jio यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है. इस स्कैम से यूजर्स को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान हो सकता है. यूजर्स को Premium Rate Service Scam से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, केवल Reliance Jio ही नहीं दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के भी ग्राहकों को इससे सावधान रहने की सलाह दी गई है. यह स्कैम क्या है और कैसे काम करता है, इसको लेकर हम आगे बात करने वाले हैं. अभी Jio ने लोगों को इस स्कैम से बचने की सलाह दी है. कंपनी ने इसके लिए अपने कस्टमर्स को एक मेल भेजा है.

मेल में कहा गया है कि “कभी भी किसी अनजान इंटरनेशनल नंबर से कॉल आने पर उस नंबर पर भूल कर भी कॉल बैक ना करें.” ऐसे कई केस आ चुके हैं जहां पर यूजर्स को इंटरनेशनल नंबरों से मिस्ड कॉल आ रहे हैं. कॉल बैक करने पर प्रीमियम रेट सर्विस काफी ज्यादा रेट प्रति मिनट चार्ज कट रहे हैं. इससे यूजर्स को काफी नुकसान होता है. कई केस में तो पीड़ितों से हजारों रुपये का चार्ज किए गए थे.

यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

कंपनी ने कहा है कि इस स्कैम का टारगेट होने से बचने के लिए यूजर्स किसी भी इंटरनेशनल नंबर को ब्लॉक कर देना चाहिए. इसके अलावा कभी भी अनजान विदेशी कांटेक्ट को वापस कॉल नहीं करनी चाहिए. आपको बता दें कि +91 इंडिया का कंट्री कोड है. इसके अलावा किसी और कोड से शुरू होने वाले नंबर को सावधानी से चेक करें.

प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम कैसे काम करता है?

सबसे पहले स्कैमर्स एक छोटी कॉल करते हैं. टारगेट के जवाब देने से पहले ही कॉल डिसकनेक्ट हो जाती है. इससे मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन मिलता है. जब यूजर्स इन इंटरनेशनल नंबरों पर वापस कॉल करते हैं, तो वे प्रीमियम रेट सर्विस से कनेक्ट हो जाते हैं. इससे प्रति मिनट काफी ज्यादा पैसे कटने लगते हैं.

ऐसे रहें सावधान

ऐसे में जरूरी है आप इस नए स्कैम से सावधान रहें. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल कैरियर के माध्यम से इंटरनेशनल कॉल ब्लॉकिंग एनेबल करें. इसके बाद स्थानीय अथॉरिटी को संदिग्ध नंबरों की रिपोर्ट करें. यह स्कैम ज्यादातर पोस्टपेड यूजर्स के साथ किया जाता है. जिसकी वजह उन्हें ऐसे अनजान इंटरनेशनल कॉल पर कॉल बैक करने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :