ये रहे Jio के 5 तूफ़ानी Recharge Plan, बाजार में मचा रहे हैं बवाल, देखें क्या कर रहा Airtel-Vi
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के पास एक के बाद एक प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) हैं।
जियो (Jio) यूजर्स को 98 रुपये का 14 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाला प्लान (Plan) दे रही है
एक साल की वैलिडिटी (Validity) वाले भी कई प्लान (Plan) हैं
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के पास एक के बाद एक प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) हैं। जियो (Jio) यूजर्स को 98 रुपये का 14 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाला प्लान (Plan) दे रही है। एक साल की वैलिडिटी (Validity) वाले भी कई प्लान (Plan) हैं। इसके अलावा, दैनिक (Daily) डेटा (Data) सीमा पार हो जाने पर फोन कॉल (Call) के लिए 4जी (4G) वाउचर (Voucher) और टॉप-अप प्लान (Plan) की पेशकश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
लेकिन आज हम आपको रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के वैल्यू फॉर मनी प्लान (Plan) के बारे में बताएंगे। हालांकि, हम इन प्रीपेड (prepaid) पैक्स को "वैल्यू फॉर मनी" नहीं कहती है लेकिन ग्राहक कहते हैं। Reliance Jio के ये पांच प्लान (Plan) सबसे ज्यादा यूजर्स को पसंद आए हैं। प्रीपेड (prepaid) पैक (pack) की वैलिडिटी (Validity) भी लगातार 3 महीने तक होती है। तो आइए एक नजर डालते हैं ग्राहक के हिसाब से रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के "वैल्यू फॉर मनी" प्रीपेड (prepaid) पैक्स की लिस्ट पर-
यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 329 रुपये वाला Recharge प्लान (Plan)
ग्राहकों के लिए लोकप्रिय प्रीपेड (prepaid) पैक (pack) की लिस्ट में रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का 329 रुपये वाला प्लान (Plan) पहले नंबर पर आता है।
- इस प्लान (Plan) की कुल वैधता (validity) 84 दिनों की है।
- यह जियो (Jio) पैक (pack) यूजर्स को कुल 6GB डेटा (Data) ऑफर कर रहा है।
- यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) के लाभ के साथ उपलब्ध है
- रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के इस प्लान (Plan) में यूजर्स को पूरी वैलिडिटी (Validity) में कुल 1000 फ्री एसएमएस (SMS) का फायदा मिलेगा।
- साथ ही सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का फ्री एक्सेस।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 555 रुपये वाला Recharge प्लान (Plan)
JIO के इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 84 दिनों की है।
- इस जियो (Jio) प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा (Data) मिलेगा।
- पूर्ण वैधता (validity) में कुल डेटा (Data) 126GB है।
- यह पैक (pack) किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) की सुविधा देता है।
- इस जियो (Jio) प्लान (Plan) में सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का फ्री एक्सेस और रोजाना फ्री 100 एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 599 रुपये वाला Recharge प्लान (Plan)
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के 599 रुपये के प्लान (Plan) को ग्राहक वैल्यू फॉर मनी प्लान्स में से एक मानते हैं।
- जियो (Jio) के इस प्लान (Plan) में रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलता है।
- यह प्रीपेड (prepaid) पैक (pack) 84 दिनों के लिए वैध है।
- पूर्ण वैधता (validity) में उपलब्ध कुल डेटा (Data) 168GB है।
- जियो (Jio) का यह प्लान (Plan) किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल (Call) की सुविधा देता है।
- रोजाना फ्री 100 एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स और जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 888 रुपये वाला Recharge प्लान (Plan)
उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध लोकप्रिय रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (prepaid) पैक (pack) में, ओटीटी लाभ केवल 888 रुपये की योजना पर उपलब्ध होंगे।
- जियो (Jio) के इस प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलेगा।
- इस जियो (Jio) पैक (pack) की वैलिडिटी (Validity) 84 दिनों की है। इसका मतलब है कि कुल 173GB इंटरनेट पूरी वैलिडिटी (Validity) में मिलेगा।
- इस जियो (Jio) पैक (pack) के साथ 5GB अतिरिक्त डेटा (Data) मिलेगा।
- इस प्लान (Plan) में किसी भी नेटवर्क पर डेली 100 फ्री एसएमएस (SMS) बेनिफिट और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स शामिल हैं।
- यह जियो (Jio) प्रीपेड (prepaid) पैक (pack) Disney+ Hotstar ऐप की मुफ्त सदस्यता और अन्य जियो (Jio) ऐप्स (Apps) तक मुफ्त पहुंच के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 999 रुपये वाला Recharge प्लान (Plan)
इस जियो (Jio) पैक (pack) में सबसे अधिक दैनिक (Daily) इंटरनेट लाभ मिल सकते हैं।
- यह प्लान (Plan) यूजर्स को रोजाना 3GB डाटा ऑफर कर रहा है।
- जियो (Jio) पैक (pack) की वैलिडिटी (Validity) 84 दिनों की है।
- यानी पूरे प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) में कुल 252GB इंटरनेट मिलेगा।
- यह प्लान (Plan) डेली 100 फ्री एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) के फायदे के साथ आ रहा है।
- इस प्लान (Plan) के साथ सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile