JioPhone के इस प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडीटी मिलती है
इस प्लान को JioPhone All-In-One Plans के तौर पर लिस्ट किया गया है
अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के अलावा Reliance Jio अपने JioPhone यूजर्स पर भी फोकस करता है और नए रिचार्ज ऑफर लाता रहता है। JioPhone यूजर्स के लिए कंपनी के प्लान्स की लंबी लिस्ट है। हाल ही में JioPhone प्लान की कीमत में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। यहां हम बात कर रहे हैं कंपनी के एक ऐसे प्लान की जो आपको 336 दिनों की वैलिडिटी सिर्फ 899 रुपये में ऑफर करता है। आइए जानते है कि आखिर इस प्लान में आपको अन्य क्या क्या बेनेफिट मिलते हैं।
कंपनी का यह प्लान सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे JioPhone ऑल-इन-वन प्लान के रूप में लिस्ट किया गया है। यह डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एसएमएस और जियो ऐप्स का एक्सेस फ्री में ऑफर करता है।
बेनिफिट्स की बात करें तो JioPhone प्लान 899 रुपये की 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। यह 28 दिनों के 12 पैक के बराबर है। इसमें आपको हर 28 दिन में 2 जीबी डेटा मिलेगा, जो कुल 24 जीबी होगा। आपको 28 दिनों में 50-50 एसएमएस भी दिए जाते हैं। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। आप इस प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी Jio की आधिकारिक वेबसाइट से भी ले सकते हैं।