Reliance Jio की ओर से उसके एक साल और 6 महीने का वैलिडिटी के साथ आने वाले JioFiber अनलिमिटेड प्लान्स के साथ 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर करने की घोषणा की है। अन्य शब्दों में आपको बता देते है कि Reliance Jio अपने JioFiber के सालाना पैकेजों पर 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैधता और छह महीने वाले प्लान्स के साथ 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी की पेशकश की जा रही है।
JioFiber के लिए वार्षिक पैकेज 4,788 के अलावा GST अतिरिक्त रुपये से शुरू होते हैं। इन प्लान्स में आपको 365 दिनों की वैधता के साथ आते हैं लेकिन अब इन प्लान्स में आपको 30 दिनों की अलग से वैलिडिटी मिलने वाली है। हालाँकि जो उपयोगकर्ता JioFiber छह महीने की वैलिडिटी वाले प्लान को लेते हैं तो आपको बता देते हैं कि इनके साथ 15 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलती है। नया ऑफर JioFiber उपयोगकर्ताओं के लिए सभी वार्षिक और छह महीने वाले प्लान्स पर ही लागू है।
आपको बता देते है कि यह जानकारी सबसे पहले टेलिकॉमटॉक के माध्यम से सामने आई है, आपको बता देते है कि इस रिपोर्ट के अनुसार जियोफाइबर के यूजर्स अगर एक साल की वैलिडिटी वाले प्लान लेते हैं तो उन्हें 13 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब है कि आपको एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री में ही ऑफर की जा रही है।
आपको बता देते है कि यह ऑफर कंपनी के Rs 399, Rs 699, Rs 999, Rs 1,499, Rs 2,499, Rs 3,999 और Rs 8,499 वाले मासिक प्लान्स के साथ भी मिल रही है। इन सभी प्लान्स में आपको 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है। इसका मतलब है कि अगर आप इन प्लान्स को एक साल के लिए लेते हैं तो आपको एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलने वाली है। हालाँकि इसके अलावा अगर आप 6 महीने के लिए इन प्लान्स को लेते हैं तो आपको बता देते हैं कि आपको एक महीने की वैलिडिटी अलग से मिलती है।
कंपनी की वेबसाइट पर वोडाफोन के कई प्लान्स हैं जो उपयोगकर्ताओं को प्रति दिन "डबल डेटा" प्रदान करते हैं, इसके बाद डाटा 4GB डेटा में बदल जाता है, लेकिन हमें इसकी वेबसाइट पर 3GB डेटा की पेशकश करने वाला प्लान खोजने में काफी दिक्कत हुई है। ओडिशा सर्कल में, हमें प्रति दिन 3GB डेटा की पेशकश करने वाला एक प्लान मिला है, हालाँकि यह अन्य सर्कलों में उपलब्ध है कि नहीं, इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Vodafone Rs 558 वाला प्रीपेड प्लान: इस प्लान में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इसके अलावा आपको बता देते है कि इस प्लान में आपको 3GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS भी प्रतिदिन के हिसाब से मिलते हैं। हालाँकि यहीं पर इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स ख़त्म नहीं होते हैं। आपको बता देते हैं कि आपको इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ आपको वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन जो लगभग Rs 499 की कीमत में आता है, साथ ही ZEE5 का सब्सक्रिप्शन जो लगभग Rs 999 में आता है आपको फ्री मिलता है।
BSNL Rs 78 की कीमत में आने वाला रिचार्ज प्लान: अगर हम Rs 78 की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 3GB डेली डाटा मिल रहा है, इस प्लान की वैलिडिटी भी मात्र 8 दिनों की है, लेकिन इसके साथ मिलने वाली सुविधा इस कम वैलिडिटी को ज्यादा ध्यान में आने नहीं देती है। इसके अलावा आपको बात देते हैं कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी बीएसएनएल की ओर से मिलती है। अगर हम FUP देखें तो 250 मिनट प्रतिदिन के हिसाब से आपको मिलती है। यह प्लान बीएसएनएल के सभी सर्कलों में उपलब्ध नहीं है।
BSNL STV 247 रिचार्ज प्लान: अगर हम इस प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में भी आपको 3GB डेली डाटा मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान की कीमत बीएसएनएल की ओर से Rs 247 रखी गई है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है, हालाँकि FUP की बात करें तो वह रोजाना 250 मिनट की है। इस प्लान की वैलिडिटी 36 दिनों की है। यह प्लान भारत के लगभग सभी टेलीकॉम सर्कलों में उपलब्ध है।
BSNL PV 997 रिचार्ज प्लान: यह प्लान सभी के लिए नहीं है। इस प्लान में यूजर्स को 3GB डेली डाटा का बेनिफिट तो मिलता है, लेकिन यह सबके लिए नहीं है। यह मात्र उन लोगों के लिए ही है जो इस रिचार्ज प्लान को पहली दफा यानी अपने FRC प्लान के तौर पर लेते हैं। आपको बता देते हैं कि इस प्लान की कीमत Rs 997 है, और इसे एक FRC कूपन के तौर पर ही रिचार्ज किया जा सकता है। यह प्लान भी आपको 3GB डेली डाटा देता है, इसके अलावा इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग FUP 250 मिनट के साथ मिल रही है। यह प्लान सभी बीएसएनएल सर्कलों में उपलब्ध है, लेकिन आप इसे हरियाणा और जम्मू और कश्मीर के अलावा लद्दाख में नहीं ले सकते हैं।
BSNL Rs 1999 की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान: यह बीएसएनएल की ओर से बाजार में मौजूद सबसे महंगे 3GB डाटा वाले प्लान की श्रेणी में सबसे ऊपर आता है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह प्लान 3GB डाटा के साथ आने वाला सबसे महंगा प्लान है। इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इसके अलावा इसकी कीमत Rs 1,999 है, इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 250 मिनट Daily FUP लिमिट मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100SMS भी प्रतिदिन के हिसाब से मिलते हैं। यह प्लान सभी बीएसएनएल सर्कलों में उपलब्ध है, लेकिन इसे आप लद्दाख, जम्मू और कश्मीर के अलावा अंडमान और निकोबार में नहीं खरीद सकते हैं।
Airtel का Rs 398 वाला प्रीपेड प्लान: यह प्लान अपने साथ 28 दिन की वैधता, प्रति दिन 3GB डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर सही मायने में असीमित स्थानीय / राष्ट्रीय कॉल लाता है। इसके अलावा, यूजर्स को Wynk Music, फ्री 400+ लाइव टीवी चैनल्स, अनलिमिटेड मूवीज़ और टीवी शो एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम के माध्यम से और शा अकेडमी के साथ 1 साल का मुफ्त ऑनलाइन अपस्किल कोर्स भी उपलब्ध हैं।
Airtel Rs 558 वाला प्रीपेड प्लान: यह प्लान अपने साथ 56 दिनों की वैधता, प्रति दिन 3GB डेटा, प्रति दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर सही मायने में असीमित स्थानीय / राष्ट्रीय कॉल लाता है। इसके अलावा, यूजर्स को Wynk Music, फ्री 400+ लाइव टीवी चैनल्स, अनलिमिटेड मूवीज़ और टीवी शो एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम के माध्यम से और शा अकेडमी के साथ 1 साल का मुफ्त ऑनलाइन अपस्किल कोर्स भी उपलब्ध हैं। इस रिचार्ज के साथ यूजर्स को FASTag पर 150 कैशबैक भी मिलता है।
अगर आप किसी भी कंपनी के किसी भी प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें!