मुकेश अंबानी ने करवा दी मौज! अब नहीं खोएगा कोई सामान..JioTag Go (Android) लॉन्च, दाम भी सस्ता
JioTag Go कंपनी का लेटेस्ट प्रोडक्ट
JioTag Go को एंड्रॉयड फोन के साथ किया जा सकता कनेक्ट
JioTag Go की लॉन्च कीमत 1499 रुपये
Mukesh Ambani ने एक बार फिर से लोगों को तोहफा दिया है. कंपनी ने बजट कीमत में Apple के जैसा डिवाइस लॉन्च किया है. इंडियन टेलीकम्युनिकेशन्स सर्विस प्रोवाइडर Reliance Jio ने JioTag Go लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह इंडिया का पहला Android टैग है.
JioTag Go एक स्लीक और कॉम्पैक्ट एसेट ट्रैकर है. यह आपको चाबियां, ID कार्ड, वॉलेट, पर्स, लगेज, पालतू जानवर और खोने या गुम होने वाली दूसरी चीजों को लोकेट करने और ट्रैक करने में मदद करता है. सीधे शब्दों में कहें तो JioTag Go एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड लॉस्ट-एंड-फाउंड ट्रैकर है. यह आपकी पर्सनल चीजों को टैग करना और लोकेट करना आसान बनाता है.
JioTag Go कैसे काम करता है?
Jio के अनुसार, JioTag Go Google के Find My Device Network ऐप के साथ काम करता है. इससे दुनिया भर के अरबों Android यूजर्स को आपका JioTag Go लोकेट करने में मदद मिलती है. टैग लगातार सिक्योर ब्लूटूथ सिग्नल छोड़ता है जिसे दूसरे Android डिवाइसेज द्वारा डिटेक्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी
फिर अपडेटेड लोकेशन यूजर के साथ Google Find My ऐप के जरिए शेयर की जाती है. “लॉस्ट मोड” इनेबल्ड करने पर जब टैग Google के Find My Device Network के अंदर डिटेक्ट होता है तो यूजर को ऑटोमैटिकली नोटिफाई कर दिया जाता है.
JioTag Go की कीमत
JioTag Go की ओरिजिनल कीमत 2,999 रुपये बताई गई है. हालांकि, 50 परसेंट की छूट के साथ इसे स्पेशल लॉन्च प्राइस 1,499 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इस टैग के साथ कंपनी एक साल की वारंटी भी देती है. यह टैग एक साल तक की बैटरी लाइफ वाली रिप्लेसेबल CR2032 बैटरी, एक एडिशनल बैटरी और एक लैनयार्ड के साथ आता है.
इसमें चीजों को लोकेट करने में मदद के लिए 120 dB का बिल्ट-इन स्पीकर, ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी है. इसके अलावा कंपनी की ओर दी जानकारी के अनुसार, इसे काम करने के लिए सिम कार्ड की जरूरत नहीं है.
JioTag Go की उपलब्धता
JioTag Go का वजन केवल 77 ग्राम है. JioTag Go को प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसमें अनजान ट्रैकर अलर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्ट ट्रैकर को 4 कलर में खरीदा जा सकता है. आप इसको Reliance Digital, Amazon, JioMart और Digital Life स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
JioTag के दूसरे प्रोडक्ट्स
आपको बता दें कि Jio ने शुरुआत में JioTag को 749 रुपये में लॉन्च किया था. इसके बाद जुलाई 2024 में 1,499 रुपये में पेश किए गए JioTag Air के साथ एक अपग्रेड किया गया था. JioTag Air Apple के Find My Network और JioThings ऐप के साथ काम करता है. अब कंपनी ने एंड्रॉयड के साथ भी कंपीटिबल स्मार्ट ट्रैकर पेश किया है.
यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile