रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से कहा गया है कि, 'लालबाग चा राजा, अंधेरी चा राजा और सायाद्री चा राजा' पंडालों में 11 दिन के त्यौहार के दौरान श्रद्धालु अपने मोबाइल हैंडसेट पर बढ़िया स्पीड के साथ वाई-फाई इंटरनेट सेवा प्राप्त कर सकेंगे, इसके लिए लोगों को किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से यह सेवा इसलिए शुरू की गई है ताकि, वाई-फाई का उपयोग करने वालों की प्रतिक्रिया का उपयोग सेवा को और बेहतर बनाने में किया जा सके. भविष्य में कंपनी औपचारिक रूप से 4G सेवा की शुरूआत करने की तैयारी में है.
इन तीनों पंडालों पर इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए लोगों को पहले अपनी डिवाइस पर स्कैन करना पड़ेगा, फिर कंपनी की सेवा को सेलेक्ट करना पड़ेगा और फिर कुछ डिटेल्स डालनी पड़ेगी और फिर उनको एक वन-टाइम पासवर्ड मिलेगा और लोग फ्री वाई-फाई सेवा इस्तेमाल कर पाएंगे. 30 मिनट तक जब कोई यूजर कोई एक्टिविटी नहीं करेगा तो उसको आटोमेटिक ही इस सेवा से लोगआउट कर दिया जाएगा और सेवा को एक बार फिर से इस्तेमाल करने के लिए लॉगइन पासवर्ड डालना होगा. गौरतलब हो कि कंपनी शायद अपनी 4G सेवा को इस साल के अंत तक शुरु कर सकती है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कुछ ही समय पहले रिलायंस जिओ ने यह घोषणा की थी कि आने वाले कुछ समय में वह भारत में Rs. 4,000 की कीमत में 4G फोंस उपलब्ध कराएगी. अब रिलायंस जिओ की राह पर चलते हुए भारती एयरटेल ने भी इस बात की घोषणा की है कि वह अक्टूबर-नवम्बर में भारत में 4G से लैस Rs. 4,000 की कीमत में आने वाले फोंस जो एयरटेल के नाम से ही होंगे लॉन्च करेगी.
एयरटेल के सूत्रों से पता चला है कि, “कंपनी इसके लिए दूसरी कंपनी से बात भी कर चुकी है और यह डील अपने आखिरी चरण में भी है. यह कंपनी Rs. 4,000 – Rs. 12,000 के बीच आने वाले ड्यूल-मोड़ हैण्डसेट्स बनाएंगी जिसपर एयरटेल का ब्रांड नेम होगा, या इन्हें को-ब्रांडेड नाम से बाज़ार में उतारा जाएगा.” नोकिया N1 एंड्राइड टैबलेट पर एक नज़र
इसके लिए कंपनी ने कुछ चीनी कंपनियों के साथ साथ ताईवानी कंपनी फॉक्सकॉन से भी बात की है, इस कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना एक मोबाइल मन्युफक्च्युरिंग प्लांट बनाया है. हालाँकि इसके लिए एयरटेल और फॉक्सकॉन ने भी कोई संकेत नहीं दिए हैं. Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आते हैं ये बढ़िया स्मार्टफोंस