digit zero1 awards

रिलायंस जियो ने Rs 999 की कीमत में नया JioFi 4G LTE हॉटस्पॉट किया लॉन्च, खासतौर से फ्लिपकार्ट पर है उपलब्ध

रिलायंस जियो ने Rs 999 की कीमत में नया JioFi 4G LTE हॉटस्पॉट किया लॉन्च, खासतौर से फ्लिपकार्ट पर है उपलब्ध
HIGHLIGHTS

इस JioFi मॉडल को भारत में डिज़ाइन किया गया है।

रिलायंस जियो के सभी नए JioFi 4G हॉटस्पॉट डिवाइस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। ये डिवाइसेज़ Rs 999 से लेकर Rs 2,499 तक की कीमत में उपलब्ध हैं। JioFi का यह नया मॉडल JMR815 फ्लिपकार्ट पर HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से नो कॉस्ट EMI स्कीम के तहत खरीदा जा सकता है और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

JioFi JMR815 हॉटस्पॉट डिवाइस पर 1 साल की वारंटी और एक्सेसरीज़ पर 6 महीने की वारंटी मिल रही है। कंपनी के अनुसार यह डिवाइस 150 Mbps की डाउनलोड स्पीड और 150 Mbps तक की अपलोड स्पीड ऑफर करता है। इस JioFi मॉडल को भारत में डिज़ाइन किया गया है। यह 4G कॉल सपोर्ट के साथ आता है और इस डिवाइस की मेमोरी कैपेसिटी को 64GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट पर ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन और लैपटॉप पर है ऑफर

यह नया मॉडल गोल आकार का है और डिवाइस में पॉवर ऑन/ऑफ और WPS के लिए फिजिकल बटन्स मौजूद हैं। यह डिवाइस बैटरी, 4G और Wi-Fi सिग्नल स्ट्रेंथ के लिए नोटिफिकेशन लाइट्स के साथ आता है।

नए JioFi मॉडल के ज़रिए आप 2G या 3G स्मार्टफोंस के ज़रिए भी HD वॉयस और वीडियो कॉल्स कर सकते हैं। हालाँकि आपको इस तरह की कॉल्स के लिए Jio 4G वॉयस ऐप डाउनलोड करना होगा। नया JioFi हॉटस्पॉट 3,000mAh की रिचार्जेबल बैटरी ऑफर करता है जो 8 घंटे की कनेक्टिविटी देने का वादा करता है। 

इन घरेलु एप्लायंसेज़ पर मिल रही हैं कुछ डील्स

इसके अलावा, नया JioFi मॉडल मल्टी डिवाइस कनेक्शन सपोर्ट करता है और 32 यूज़र्स को कनेक्ट करने की अनुमति देता है जिसमें 31 यूज़र्स Wi-Fi और 1 यूज़र USB के ज़रिए कनेक्ट होगा। ALT3800 प्रोसेसर के साथ नया JioFi FDD-Band 3, Band 5 और TDD-Band 40 सपोर्ट करता है।

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo