मौजूदा समय में यूजर्स सालाना प्रीपेड प्लान्स को तरजीह देते हैं।
ये प्लान यूजर्स को साल भर बार-बार रिचार्ज करने से राहत प्रदान करते हैं।
Reliance Jio के पोर्टफोलियो में भी एक ऐसा ही प्रीपेड प्लान है। कंपनी के प्रीपेड प्लान की कीमत 4,199 रुपये है।
मौजूदा समय में यूजर्स सालाना प्रीपेड प्लान्स को तरजीह देते हैं। ये प्लान यूजर्स को साल भर बार-बार रिचार्ज करने से राहत प्रदान करते हैं। इसके अलावा, वे कई बेहतरीन लाभ प्रदान करते हैं। Reliance Jio के पोर्टफोलियो में भी एक ऐसा ही प्रीपेड प्लान है। कंपनी के प्रीपेड प्लान की कीमत 4,199 रुपये है। पूरे साल के प्लान में कंपनी को 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Disney+ Hotstar Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। Jio के अलावा Vodafone-Idea और Airtel के भी कुछ बेहतरीन सालाना प्लान हैं। आइए जानें कौन सी कंपनी आपको इन सभी प्लान्स में ज्यादा बेनिफिट दे रही है!
कंपनी का यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपको रोजाना 3GB डेटा के साथ कुल 1095GB डेटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान पर प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस भी दे रही है। इस प्लान के ग्राहक देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। प्लान की खास बात यह है कि कंपनी Disney+ Hotstar Premium का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
Airtel के इस सालाना प्लान में Disney+ Hotstar फ्री है
एयरटेल के 3,359 रुपये के प्लान के कई बेहतरीन फायदे हैं। इस प्लान के तहत कंपनी इंटरनेट के लिए प्रतिदिन 2.5GB डेटा दे रही है। यह प्लान प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस दे रहा है, आपके पास देश भर के सभी नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा भी है। यह प्लान ग्राहकों को एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का मुफ्त एक्सेस प्रदान करता है।
Vodafone-Idea का यह प्लान 365 दिनों तक चलेगा। इस प्लान में कंपनी प्रतिदिन 2GB डेटा दे रही है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी जो रोजाना 100 फ्री एसएमएस देती है। वोडा का प्लान Disney+ Hotstar Mobile के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान के साथ कंपनी बिंग ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स भी दे रही है।