digit zero1 awards

रिलायंस Jio ने पेश किया जियो डॉंगल 2

रिलायंस Jio ने पेश किया जियो डॉंगल 2
HIGHLIGHTS

इसे Rs. 1999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.

अगर आप रिलायंस Jio का 4G इंटरनल यूज़ करना चाहते हैं, लेकिन सिम न मौजूद होने या एक्टिव न होने की वजह से आप अब तक इसका इस्तेमाल नहीं कर पायें हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल रिलायंस Jio ने नया डॉंगल पेश किया है. कंपनी ने इसका नाम जियो डॉंगल 2 रखा है और इसे Rs. 1999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. इस बारे में एक ट्विटर यूज़र यतीन चावला ने जानकारी दी है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

उनके ट्वीट के अनुसार, जियो डॉंगल 2 अब रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर उपलब्ध है. JioFi की तरह जियो डॉंगल 2 में बिल्ट इन बैटरी मौजूद नहीं है. तो यूजर्स को इसको चलने के लिए पॉवर सोर्स से कनेक्ट करना होगा या फिर लैपटॉप से प्लग इन करना होगा, ताकि वाई-फाई सिग्नल पाए जा सकें. उन्होंने बताया कि इसकी कीमत JioFi के बराबर ही है. इसे Rs. 1,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.

अभी इसी महीने के शुरुआत में रिलायंस Jio ने एक नया JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट पेश किया था, जिसमें OLED डिस्प्ले मौजूद थी और साथ ही यह 2600mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया था. यह एक रिलायंस Jio सिम कार्ड के साथ आता है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo