Reliance Jio का ‘FIFA World Cup 2022’ स्पेशल ऑफर, सिर्फ ₹222 में पा सकते हैं 50GB हाइ-स्पीड डेटा

Reliance Jio का ‘FIFA World Cup 2022’ स्पेशल ऑफर, सिर्फ ₹222 में पा सकते हैं 50GB हाइ-स्पीड डेटा
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो सिर्फ ₹222 में एक ब्रांड-न्यू प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है।

'FIFA World Cup 2022' को केन्द्रित करते हुए इस प्लान का नाम 'फुटबॉल वर्ल्ड कप डेटा पैक' रखा गया है।

रिलायंस जियो भारत में क्लाउड गेमिंग लॉन्च करने की भी तैयारी कर रहा है।

रिलायंस जियो सिर्फ ₹222 की कीमत पर एक ब्रांड-न्यू प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान को खरीदने के लिए आपके पास पहले बेस प्लान होना आवश्यक है क्योंकि यह सिर्फ एक 4G डेटा वाउचर है। इस प्लान को 'फुटबॉल विश्व कप डेटा पैक' का नाम दिया गया है और यह खासतौर से उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कि, जियो सिनेमा के माध्यम से 'FIFA World Cup 2022' देखने वाले हैं। यहाँ तक कि इस प्लान का नाम भी इस इवेंट को केंद्रित करके ही रखा गया है, हो सकता है कि विश्व कप खत्म होने के बाद भी यह प्लान कंटिन्यू रखा जाए, यह जियो के बिजनेस प्लांस पर आधारित है। 

RELIANCE JIO फुटबॉल विश्व कप डेटा पैक 

रिलायंस जियो फुटबॉल विश्व कप डेटा पैक 30 दिनों की कुल वैधता ऑफर करता है। इसमें आपको 50GB हाइ-स्पीड डेटा भी दिया जाएगा जो कि, किसी भी फुटबॉल फैन के लिए फुटबॉल मैच देखने के लिए काफी होगा। यह जानना भी आवश्यक है कि जैसे ही आपका 50GB डेटा समाप्त होता है, आपके इंटरनेट की स्पीड अपने आप घटकर 64 kbps हो जाएगी और यूजर्स को अपना डेटा प्लान दोबारा रिचार्ज करना होगा। 

इस प्लान के साथ रिचार्ज कैसे करें?

यहाँ चार तरीके दिए गए हैं जिनसे आप इस नए प्रीपेड प्लान के साथ अपना स्मार्टफोन रिचार्ज कर सकते हैं:

  • यूजर्स MyJio ऐप पर जाकर प्लान खोज सकते हैं और अपना स्मार्टफोन रिचार्ज कर सकते हैं।
  • यूजर्स जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी प्लान चुन सकते हैं और आवश्यक डीटेल्स एंटर करके रिचार्ज कर सकते हैं। 
  • यूजर्स अपने नजदीकी जियो रिटेल स्टोर्स पर जाकर भी अपना स्मार्टफोन रिचार्ज करवा सकते हैं। 
  • यूजर्स थर्ड-पार्टी फ्लैटफॉर्म्स पर जाकर भी प्रीपेड प्लांस खोज सकते हैं और इनके माध्यम से अपना स्मार्टफोन रिचार्ज कर सकते हैं। 

RELIANCE JIO के अन्य अपडेट्स 

रिलायंस जियो भारत में क्लाउड गेमिंग लॉन्च करने पर भी काम कर रहा है, और रिपोर्ट से यह पता चला है कि, यह अपने सब्सक्राइबर्स के लिए लगभग 50 गेम्स ऑफर कर सकता है। ब्रांड  ने हाल ही में अपनी 5G सुविधा भी गुजरात में रोल-आउट की है और अब यह पूरे देश में 5G सुविधा रोल-;आउट करने की तैयारी कर रहा है। 

 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo