Jio का अपने यूजर्स को Diwali का सबसे बड़ा तोहफा: Reliance Jio ने एक नए JioFiber डबल फेस्टिवल बोनान्ज़ा ऑफर को अपने यूजर्स के लिए पेश किया है। इस ऑफर के तहत Reliance Jio यूजर्स को 6,500 रुपये तक के लाभ मिलने वाले हैं। टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस डिजिटल, AJIO और अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको गिफ्ट वाउचर दे रहा है, जिनकी कीमत 6,500 रुपये तक है। इस ऑफर में 4K JioFiber सेट टॉप बॉक्स आपको फ्री दिया जा रहा है इसके अलावा आपको 100 प्रतिशत "वैल्यू बैक" स्कीम दी जा रही है। नया फेस्टिवल ऑफर केवल 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच उपलब्ध रहने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर इस ऑफर के तहत आपको क्या क्या दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भारत में iPhone SE 2022 की कीमत में हुई बढ़ोतरी: जानिए नई कीमतों के बारे में…
जो ग्राहक एक नया JioFiber कनेक्शन बुक करेंगे और 6 महीने की वैलिडिटी के साथ साथ 599 रुपये या 899 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान खरीदेंगे, वे अन्य प्लान लाभों के साथ दो अतिरिक्त लाभों के लिए पात्र होंगे, यानि अगर आप भी ऐसे ही ग्राहक हैं तो आपको बता देते है कि आपको भी बेहतरीन ऑफर और उसका मिलने वाला है। इनमें 100 प्रतिशत "वैल्यू बैक" और 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी शामिल है। आइए अब जानते है कि आखिर इन प्लांस में आपको क्या क्या मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G99 SoC और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 12 (2023)
यदि आप सेवा के नए खरीदार हैं तो 599 रुपये का JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान आपको 4,500 रुपये के वाउचर देगा। वाउचर 4 अलग-अलग ब्रांडों के हैं, जिनमें AJIO का 1,000 रुपये का वाउचर, रिलायंस डिजिटल का 1,000 रुपये का वाउचर, NetMeds का 1,000 रुपये का वाउचर और IXIGO का 1,500 रुपये का वाउचर शामिल है। यह प्लान 6 महीने की वैलिडिटी के अलावा आपको 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी ऑफर करता है। यह Jio का 30Mbps ब्रॉडबैंड प्लान है जिसमें 14+ OTT ऐप्स और 550+ ऑन-डिमांड चैनल शामिल हैं।
899 रुपये का JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान यूजर्स को 6,500 रुपये के वाउचर प्रदान ककरने वाला है। इनमें AJIO का 2,000 रुपये का वाउचर, Reliance Digital का 1,000 रुपये का वाउचर, NetMeds का 500 रुपये का वाउचर और IXIGO का 3,000 रुपये का वाउचर शामिल है। इसके अतिरिक्त, इन सभी ग्राहकों को इस पैक के साथ 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलने वाली है। इन लाभों के अलावा, लोगों को 100Mbps स्पीड, 14+ OTT ऐप्स और 550+ ऑन-डिमांड चैनल भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Motorola e22s भारत में किया जा चुका है लॉन्च: आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में