वर्तमान साझेदारी में Yono (यू ऑनली नीड वन) के ज़रिए सर्विस मुहैया कराई जाएगी, जो कि SBI द्वारा पेश किया गया एक डिजिटल बैंकिंग ऐप है।
रिलायंस जियो और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने डिजिटल बैंकिंग, कॉमर्स और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया करवाने के लिए साझेदारी की है। Reliance Jio और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पहले से ही 70:30 का संयुक्त उद्यम है। वर्तमान साझेदारी में Yono (यू ऑनली नीड वन) के ज़रिए सर्विस मुहैया कराई जाएगी, जो कि SBI द्वारा पेश किया गया एक डिजिटल बैंकिंग ऐप है।
एक प्रेस स्टेटमेंट में RIL ने कहा, कि Yono के डिजिटल बैंकिंग फीचर्स और सोल्यूशंस मायजियो ऐप के ज़रिए इनेबल किए जाएंगे और जियो प्राइम यूज़र्स को रिलायंस रिटेल, जियो, पार्टनर ब्रांड्स और मर्चेंट्स से खास डील्स भी ऑफर की जाएंगी।
RIL के चेयरमेन मुकेश अम्बानी ने कहा, “SBI का कस्टमर बेस ग्लोबली बेजोड़ है। जियो रिटेल इकोसिस्टम के साथ जुड़े प्लेटफॉर्म्स और सुपीरियर नेटवर्क को उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
दूसरी ओर SBI का कहना है कि ,“डिज़ाइनिंग, नेटवर्क मुहैया करवाने तथा कनेक्टिविटी सोल्यूशंस के लिए जियो को अपने प्रीफर्ड पार्टनर्स की तरह एंगेज करेगा।”