आखिरकार एप्पल वॉच सीरीज 3 का सेलुलर वर्जन भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, और इस काम को रिलायंस जियो और एयरटेल मिलकर करने वाले हैं।
आखिरकार एप्पल वॉच सीरीज 3 का सेलुलर वर्जन भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, और इस काम को रिलायंस जियो और एयरटेल मिलकर करने वाले हैं। एयरटेल ने अभी हाल ही में यह घोषणा की है कि एप्पल वॉच सीरीज 3 एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध वाली है, और यह एयरटेल के 4G नेटवर्क पर काम भी करेगी। इसके अलावा रिलायंस जियो ने भी इस बात की घोषणा की है कि इसे अप जियो.कॉम से ले सकते हैं।
इसके अलावा आप इसे रिलायंस डिजिटल और देशभर के जियो स्टोर्स से ले सकते हैं। हालाँकि कंपनी ने इस वॉच के लिए कुछ नया भी लॉन्च किया है। इसके अलावा इन दोनों ही कंपनियों ने इस वॉच के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है, आप 4 मई से इसके लिए इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। हालाँकि इसकी शिपिंग आप तक 11 मई को होगी।
अगर रिलायंस जियो की ओर इस लॉन्च की गई इस नई सेवा की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह सेवा “JioEverywhereConnect” नाम से लॉन्च की गई है। इस सेवा के माध्यम से जियो यूजर्स अपने उसी नंबर के साथ इस वॉच को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन को साथ में रखने की भी जरूरत नहीं है।
इस सेवा के अंतर्गत जियो यूजर्स को दो अलग अलग डिवाइसों के लिए एक ही नंबर दिया जाने वाला है। यह आपके एप्पल iPhone और एप्पल वॉच सीरीज 3 के लिए होने वाला है। इसके अलावा आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना है, हां इतना जरुर है कि आपको इस सेवा के लिए एक बार सब्सक्रिप्शन लेना होगा।