ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिलायंस डिजिटल ने घोषणा की है कि उसकी 'डिजिटल इंडिया सेल' 26 जुलाई से लाइव होगी
अब यह तगड़ी सेल चल रही है और इस सेल में आप सबसे अच्छे ऑफर्स के अलावा बम्पर छूट का भी लाभ उठा सकते हैं
सेल में आपको स्मार्टफोंस से लेकर अन्य कई प्रोडक्ट्स पर बेस्ट से भी बेस्ट ऑफर्स मिल रहे हैं
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रिलायंस डिजिटल ने घोषणा की है कि उसकी 'डिजिटल इंडिया सेल' 26 जुलाई से लाइव होगी। अब यह तगड़ी सेल चल रही है और इस सेल में आप सबसे अच्छे ऑफर्स के अलावा बम्पर छूट का भी लाभ उठा सकते हैं, सेल में आपको स्मार्टफोंस से लेकर अन्य कई प्रोडक्ट्स पर बेस्ट से भी बेस्ट ऑफर्स मिल रहे हैं।
कंपनी ने इसे 'भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स सेल' India;s Biggest Electronics Sale करार देते हुए कहा कि खरीदारों को 22 जुलाई से 5 अगस्त तक 10,000 रुपये के न्यूनतम लेनदेन पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर सुनिश्चित 10% कैशबैक के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज पर "सोच से परे वाली डील्स" मिलेंगी।
कंपनी ने कहा कि वनप्लस नॉर्ड 2 स्मार्टफोन 28 जुलाई को लॉन्च होने के बाद सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, ऐप्पल वॉच सीरीज़ 6 सेल्युलर 44 मिमी और सैमसंग गैलेक्सी एक्टिव 2 जैसे वियरेबल पर भी आपको इस सेल में बेस्ट डील्स मिलने वाली हैं। लैपटॉप खरीदने के इच्छुक लोगों को भी बड़ा लाभ मिल सकता है। बैंक कैशबैक और ब्रांड वारंटी ऑफर के अलावा 14,990 रुपये तक के लाभ आपको हो सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि आसान फाइनेंसिंग और ईएमआई विकल्पों के अलावा, ग्राहक 'इंस्टा डिलीवरी' – 3 घंटे से कम समय में डिलीवरी और 'स्टोर पिक-अप' जैसे विकल्पों में से भी चुनाव करने का भी मौक़ा देने वाली है। यह भी कहा गया है कि सभी स्टोर और डिलीवरी पार्टनर ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के हित में कोविड-सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन कर रहे हैं।
कंपनी ने कहा है कि, “अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी कई रोमांचक ऑफर आपको मिलने वाले हैं। 32 इंच के स्मार्ट टीवी 12,990 रुपये से शुरू होने वाली कीमतों पर उपलब्ध होंगे। डायरेक्ट-कूल रेफ्रिजरेटर 11,990 रुपये से शुरू होने वाली कीमतों पर उपलब्ध होंगे, साथ ही 1,999 रुपये तक के फ्री गिफ्ट भी उपलब्ध होंगे। टॉप-लोड वाशिंग मशीन 13,290 रुपये से शुरू होने वाली कीमतों पर उपलब्ध होंगी, साथ ही यहाँ भी आपको 1,999 तक के फ्री गिफ्ट मिलने वाले हैं।”